Site icon News Today Chhattisgarh

मध्यप्रदेश में सतना के चित्रकूट से विधायक की धमकी, रोपवे में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया तो गाड़ी में बिठा के कलकत्ता भेज देंगे कंपनी वालों को, तीन दिन के भीतर कंपनी के मालिक मिले वर्ना लगा दूंगा ताला, विधायक जी के बिगड़े बोल, देखे वीडियो

सतना / मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक की धमकी भरा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है | चित्रकूट विधानसभा सीट से विधायक नीलांशू चतुर्वेदी ने रोपबे कर्मचारियों को दो टूक धमकाया है | उन्होंने कहा कि रोपबे में लोकल व्यक्ति ही काम करेगा। बाहर से लोग आ कर नोट छापेंगे और यहां का लडका भीख मांगेगा। दरअसल प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हनुमान धारा में अब रोपवे स्थापित किया गया है | इसका प्रबंधन नियमानुसार कलकत्ता की एक कंपनी के हाथों में है | लेकिन विधायक जी ने फरमान सुना दिया है कि यहाँ सिर्फ़ चित्रकूट क्षेत्र के ही लोग काम करेंगे।

https://youtu.be/QT33LYEpzZA

उन्होंने कहा कि यहां सरकार किसकी है, फर्क नहीं पड़ता, कलेक्टर, एसपी एसडीएम किसी का नहीं। यहां बडे़ बडे़ लोगों ने उद्घाटन किया, कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने दबंगई दिखाते हुए कहा कि रोपवे तभी चलेगा जब मेरी बातें मानी जाएंगी। विधायक के बोल यही नहीं थमे | उन्होंने कर्मियों से कहा कि अपने मालिक को बोलो आके मिले | तीन दिन का समय है, एकादशी के दिन ताला ठोक दूंगा और तुम सब को कलकत्ता भेज दूंगा। फ़िलहाल कंपनी ने विधायक की इस धमकी को लेकर किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है | उधर विपक्षियों की दलील है कि विधायक जी स्थानीय लोगों के रोजगार की आढ़ लेकर अवैध उगाई के लिए दबाव बना रहे है |

ये भी पढ़े :कोरोना का कहर : इस राज्य में आज रात से लगेगा 57 घंटे का कर्फ्यू, सिर्फ कुछ दुकानों को खुलने की इजाजत, स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला टाला

Exit mobile version