रायपुर के CAA के समर्थन में हजारों समर्थक सड़कों पर उतरे , वंदेमातरम के जयघोष के साथ किया कदमताल , भाषणों में सभी वक्ताओं ने CAA को राष्ट्रवादी कदम बताया , शांतिपूर्ण तरीके से हुआ प्रदर्शन 

0
6

रायपुर / रायपुर में CAA के समर्थन में हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर केंद्र के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया | इस रैली में बड़ी तादाद में डॉक्टर,इंजीनियर ,वकील और अन्य व्यवसाय से जुड़े प्रदर्शनकारी शामिल हुए | रायपुर के बूढ़ा तालाब में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रभक्ति गीतों और भारत माता की जयघोष करते हुए जबरदस्त शमा बांधा | छत्तीसगढ़ सीविल सोसायटी के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में वक्ताओं ने CAA और NRC का विरोध करने वालों से अपील की कि वे किसी राजनैतिक दल के भ्रम में ना आकर इसका अध्ययन करे | उन्होंने बताया कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं , बल्कि उन्हें नागरिकता देने के लिए अस्तित्व में लाया गया है | 

रायपुर की सड़कों में उतरे ज्यादातर प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को अपने दफ्तर से हाफ टाइम की छुट्टी लेकर इस रैली में अपनी सहभागिता दर्ज की | एक बुजुर्ग रिटायर प्रिंसिपल गौरीशंकर व्यास ने खराब स्वास्थ्य के बावजूद इस रैली में हिस्सा लिया | बताया जाता है कि वो अस्पताल से सीधे रैली में शामिल हुए और CAA को अपना समर्थन दिया | कई अधिवक्ताओं ने CAA के क़ानूनी पहलुओं को समझाते हुए इसका समर्थन किया |  

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के बैनर तले आयोजित सभा में प्रदेश भर के डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, अध्यापक, वक़ील और चार्टर्ड एकाउंटेंट और लॉ यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि कई देश विरोधी ताकते लोगों को गुमराह कर ज़बरन इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है | 

सिविल सोसायटी के संयोजक प्रदीप सोलंकी ने कहा कि हर बुद्धिजीवी चाहता है कि वो देश हित के लिए कार्य करें | उन्होंने कहा कि पंद्रह बीस दिनों के अंदर सिविल सोसायटी एवं प्रोफ़ेशनल ने इस बैनर का गठन कर इस आंदोलन को आयोजित किया | उन्होंने कहा कि इस सोसायटी में प्रदेश भर के सैकड़ों बुद्धिजीवी जुड़ते चले गए | उन्होंने इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम देश हित के लिए नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सभा कर रहे हैं |  लोगों को समझा रहे हैं कि यह क़ानून देश हित में कैसे जरुरी है | 

https://youtu.be/k5jEAR_gcww

सभा स्थल में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने नोटिस बोर्ड में अपना सन्देश और हस्ताक्षर दर्ज कर CAA को अपना समर्थन दिया | शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन संपन्न होने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली |