Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में रोजाना मिल रहे कोरोना के हज़ारों मरीज, 2 लाख के करीब पहुंची कुल संक्रमितों का आंकड़ा, 1571 नए मरीज आये सामने, 22 मौत

रायपुर / छत्तीसगढ़ में आज 1,571 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,192 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 22 मरीज उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2434 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। आज 1,571 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 99 हजार 562 हो गई है। वहीं ​अब तक 1,73,872 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 23,256 हो गई है।

जिलेवार मरीजों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार है—

दुर्ग- 53, राजनांदगांव- 110, बालोद- 105, बेमेतरा- 38, कवर्धा- 62, रायपुर- 127, धमतरी- 53, बलौदाबाजार- 44, महासमुंद- 37, गरियाबंद- 38, बिलासपुर- 106, रायगढ़- 90, कोरबा- 150, जांजगीर- 178, मुंगेली- 39, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 03, सरगुजा- 34, कोरिया- 15, सूरजपुर- 38, बलरामपुर- 24, जशपुर- 21, बस्तर- 33, कोंडागांव- 69, दंतेवाड़- 33, सुकमा- 06, कांकेर- 33, नारायणपुर- 06, बीजापुर- 22, अन्य राज्य- 04, मरीज शामिल हैं।

ये भी पढ़े : देश में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज हुई गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 45,674 नए संक्रमित, कोरोना मामलों की संख्या 85 लाख पार  

आज 1,571 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1,192 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 1,73,872 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 23,256 है।

Exit mobile version