अयोध्या / अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगने की खबरों के बीच यह खुलासा हुआ है कि कई ठग सक्रीय हो गए है | वे लोगों को चूना लगाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे है | ठगों ने कई दानदाताओं को लाखों का चूना लगाया है | लिहाजा विश्व हिंदू परिषद ने अपने कार्यकर्ताओं को ऐसी घटनाओं पर नजर रखने का निर्देश दिया है। वीएचपी के प्रवक्ता बिनोद बंसल ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए हमारा संगठन चंदा इकट्ठा करने का कार्यक्रम नहीं चला रहा है। कार्यकर्ताओं को इसके प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए।

बंसल ने कहा, इससे पहले हमारी योजना लोगों से चंदा मांगने की थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यह संभव नहीं हो सका। फिलहाल वीएचपी की ओर से मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने का कोई कार्यक्रम नहीं चलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें मंदिर के लिए चंदा मांगा जा रहा है। अगर किसी को मंदिर के लिए चंदा देना है तो वह सीधे राम मंदिर ट्रस्ट में दान कर सकता है।
ये भी पढ़े : कोरोना काल में स्कूल छात्रों के लिए कितने जोखिम भरे, 21 सितंबर से बच्चे को स्कूल भेजने की सोच रहे हैं रुकिए, पहले हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइड लाइन अच्छे से पढ़ लीजिए, जल्दबाजी नहीं, बच्चों को स्कूल भेजने में समझदारी दिखाइये
गौरतलब है कि मंदिर निर्माण समिति ने अपना बैंक अकाउंट नंबर जाहिर कर सिर्फ अधिकृत खाते में ही लोगों से दान की अपील की है | उधर जानकारी के आभाव में कई लोग ठगी का शिकार हो रहे है |