महाराष्ट्र में जाम छलकाने वालों को मिलेगी खुशखबरी! ‘ड्राई डे’ की संख्या को कम कर सकती है सरकार मगर…

0
19

मुंबई: महाराष्ट्र में जाम छलकाने का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. लोगों की चाहत को ध्यान में रखते हुए जल्द ही महाराष्ट्र में ड्राई डे की संख्या में कमी की जा सकती है. महाराष्ट्र के आबकारी मंत्री शंभुराज देसाई ने मंगलवार को संकेत दिया कि अगर लोगों द्वारा इस तरह की मांग की जाती है तो सरकार ड्राई डे ​​की संख्या कम करने के लिए तैयार है. बता दें कि ड्राई डे को शराब बिक्री की अनुमति नहीं होती है.

दरअसल, ड्राई डे सरकार द्वारा घोषित किया जाता है. इस दौरान शराब की बिक्री प्रतिबंधित होती है और इसे छलकाने पर भी पाबंदी रहती है. सरकारी छुट्टी यानी राष्ट्रीय अवकाश जैसे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के साथ-साथ महात्मा गांधी की जयंती और पुण्यतिथि को शुष्क दिनों में गिना जाता है. कुछ त्योहारों और धार्मिक दिनों को भी राज्य सरकार द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया जाता है.

ड्राई डे की संख्या कम करने की योजना के बारे में मुंबई में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा, ‘अगर लोग मांग करते हैं तो हम इस पर विचार करेंगे. लेकिन मांग लोगों से आनी चाहिए. हालांकि, मंत्री ने विस्तार से इस बारे में और कुछ नहीं बताया.’

कब-कब होता है ड्राई डे
ड्राई डे की तारीखों में 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर भी है. इस दिन शराब की बिक्री पर रोक रहती है और कहीं भी शराब नहीं मिलती है. इस दिन शराब बिकना या मिलने का मतलब है कानून तोड़ना. सभी राज्यों में वहां की राज्य आबकारी नीति के हिसाब से ड्राई डे का ऐलान किया जाता है.