मास्क नहीं लगाने वालों की अब खैर नहीं, लगेगा भारी जुर्माना, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश

0
12

रायपुर। कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने किया मास्क अनिवार्य। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों की बात करें तो राजधानी रायपुर के साथ-साथ दुर्ग और राजनांदगांव में भी पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार मंत्रियों के साथ अधिकारियों की समीक्षा बैठक की और तत्काल मास्क पर जोर देते हुए उसे प्रदेश में फिर से लागू करने का आदेश जारी कर दिया साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि जैसे मॉल और बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों में ऑक्सीमीटर का उपयोग या थर्मल गन का प्रयोग होता है वैसा प्रयोग आज से फिर से अनिवार्य कर दिया गया है प्रदेश का जो भी व्यक्ति मास्क नहीं लगाएगा उसे तत्काल ₹100 जुर्माना की अदायगी करनी पड़ेगी

यह नियम गुरुवार से ही लागू करने के लिए कह दिया गया है। सीएम ने बुधवार को विधानसभा परिसर में ही चार मंत्रियों के साथ अफसरों की आपात बैठक बुलाकर हालात पर मंथन किया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी कि तीन जिलों में संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं।

रायपुर एयरपोर्ट पर कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। यही नहीं, सभी सीमावर्ती जिलों में बाहर से आने वालों का तापमान जांचने के लिए काउंटर खोले जाएंगे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली, मुम्बई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसलिए सभी कलेक्टरों को सतर्क रहना होगा। एयरपोर्ट और राज्य की अंतर्राज्यीय सीमा, खासकर महाराष्ट्र से लगी सीमा पर टेस्टिंग अनिवार्य की जाए। यही नहीं, मास्क नहीं लगाने वालों से 100 रुपए का जुर्माना सख्ती से वसूला जाए।