होली त्यौहार के दौरान मुखौटे पहने वालो की अब खैर नई, भुगतना पढ़ सकता है कड़ी सजा

0
22

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की बैठक लेते हुए उन्हें आने वाले त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र के बदमाशों तथा अड्डे बाजी करने वाले लोगों के विरुद्ध सघन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही थाना क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक एवं माइनर ऐक्ट के तहत विधिसम्मत कार्यवाही कर जेल भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

Holi 2018: होली पर कीजिए कुछ विशेष उपाय, जिंदगी हो जाएगी रंगीन | Holi 2018:  Some Healthy Wealthy Tips For Life - Hindi Oneindia

त्यौहारों की तैयारी के मद्देनजर थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों तथा व्यस्ततम क्षेत्रों में लगातार फिक्स पॉइंट तथा पेट्रोलिंग किए जाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। ऐसे संवेदनशील वॉइस को चिन्हित कर वहां पर अतिरिक्त बल लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

children enjoy holi Festival | शेर और भालू खेलेंगे होली मुखौटो के पीछे  होंगे बच्चे | Patrika News

ध्यातव्य है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार आगामी त्यौहारों होली तथा शब ए बारात को देखते हुए त्योहारों के शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर लगातार जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को शांति समिति की बैठक लेना थाना क्षेत्र में घूम कर स्थानीय नागरिकों से चर्चा करना तथा उनका सामंजस्य एवं सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया गया है।

गांव-गांव, शहर-शहर चढ़ा होली का रंग, कोरोना की साकीनाका | Local Khabar

साथ ही थाना क्षेत्र के बदमाशों अड्डे बाजो तथा लड़ाई झगड़ा करने वालों अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने वालों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार त्योहारों के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों , तीन सवारी वाहन चलाने वालों तथा लापरवाही पूर्ण ढंग से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

रंगों के त्यौहार होली पर विशेष - www.aajkiawaaz.com

होली त्यौहार के दौरान मुखोटे बेचने पर मनाही हेतु निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा आगामी त्योहारों के व्यवस्थित व शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थानीय सम्मानित नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठके लगातार ली जा रही है।