
झांसी : – उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े फरमानों के बावजूद बदमाशों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। ताजा वारदात झाँसी की है, यहाँ पत्नी के सामने ही दिनदहाड़े उसके डेयरी संचालक पति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। उसके पति पर लगातार तीन मिनट तक गोलियां बरसाई जाती रहीं लेकिन कोई भी बचाव में नहीं आया। मृतक युवक को चार गोली लगीं है। बताते है कि बदमाशों ने छह साल पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है, मौंके पर पीएसी तैनात की गई है। झांसी के सीपरी बाजार के भोजला इलाके में दोपहर में पत्नी के साथ सड़क पर जा रहे डेयरी संचालक अरविंद यादव (38) को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। उसे बचाने में जुटी पत्नी संगीता को बदमाशों ने लात-घूंसों से मारकर सड़क पर पटक दिया। घटना के बाद हमलावर हवाई फायर करते हुए मौंके से भाग निकले। दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बाजार में दुकानें भी धड़ाधड़ बंद हो गईं और इस नृशंस हत्या के विरोध में भोजला समेत आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाक़े में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

उधर, आरोपी बदमाशों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है, उनके घर में ताला लटका है, और वे फरार हो गए है। उधर पीड़ित संगीता ने गांव के पूर्व ग्राम प्रधान समेत उसके परिजनों पर उसके पति की हत्या का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर 9 नामजद आरोपियों समेत अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है, पूछताछ के लिए उनके कई करीबी लोगों को उठाया गया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
अभी तक की छानबीन में दोनों परिवार के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक भोजला गांव निवासी अरविंद गांव में रहकर डेयरी चलाता था। पत्नी संगीता ने बताया कि अरविंद ने दो लाख का लोन लिया था। किस्त की रकम के लिए पैसा निकालने के लिए पहले वे दोनों करीब साढ़े 11 बजे बाइक से बीकेडी के पास स्थित एक बैंक में गए। वहां से दो लाख रुपये निकालकर भोजला मंडी स्थित एसबीआई में किस्त जमा करने जा रहे थे। तभी 12 से अधिक बदमाशों ने घेरकर उनके पति अरविंद पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।

संगीता के मुताबिक, बीकेडी के पास से तीन बाइक पर सवार युवक उनका पीछा कर रहे थे। जैसे ही वह दोनों भोजला गांव के करीब पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे 12 से अधिक बदमाश अरविंद को घेरकर गोलियां चलाने लगे। उनके मुताबिक तीन मिनट तक तबाड़तोड़ गोलियां चलती रहीं। खून से लथपथ अरविंद जमीन पर गिर पड़ा। पति को खून से लथपथ देख संगीता आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाने लगी। कुछ देर में एबुलेंस पहुंच गई। पत्नी अरविंद को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, सीपरी बाजार पुलिस अस्पताल पहुंची। झांसी में भीड़ भरी सड़क पर जिस तरह से इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया, उसे देख संभावना जताई जा रही कि कई दिन पहले से हत्याकांड की साजिश रची गई थी। इसके लिए हथियार समेत संसाधन जुटाए गए। वारदात के बाद पुलिस दबिश देने जब आरोपियों के घर पहुंची, तब वहां पहले से ही ताला लटक रहा था। यहां तक हमलावरों ने अपने घरों में बंधे रहने वाले जानवर तक हटा दिए। घर में महिलाएं भी नहीं थीं। इस वजह से संभावना जताई जा रही कि पिछले करीब एक सप्ताह पहले से ही हत्याकांड का ताना-बाना बुन लिया गया था।