पाकिस्तान के इस युवा आर्मी अफसर ने खुद को मारी गोली, गोरा – चिकना होने के चलते जनरल और ब्रिगेडियर कर रहे थे उसका यौन शोषण….    

0
182

नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक नौजवान आर्मी अफसर ने ख़ुदकुशी कर ली है। उसके मुताबिक सेना में गोरे – चिकने लड़के सुरक्षित नहीं है। उन्हें सीनियर अधिकारी ‘हम बिस्तर’ होने के लिए दबाव डालते है। होमोसेक्सुअल संबंध बनाने का दबाव उस पर भी था। कई बार उसके साथ अप्राकृतिक क्रियाकलाप किये जा चुके थे। बताते है कि यौन शोषण से परेशान होकर पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट ‘अहमान’ ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उसके सुसाइड लेटर के अनुसार वो गोरा था, चिकना था, इसलिए सेना के कई जनरल और ब्रिगेडियर पिछले कई महीनों से लगातार उसका अप्राकृतिक शोषण कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रही है। सेना में भी खाने -पीने की वस्तुओं का लगातार अभाव बढ़ता जा रहा है। आर्थिक संकट के चलते सेना के खर्चों में कटौती कर दी गई है। उधर कई जवान सीनियर अधिकारियों के रवैये से तनाव में बताये जाते है। अहमान की मौत से एक बार फिर पाकिस्तानी फौज में अफसरों की बर्बरता सामने आई है।