इस महिला राजस्व निरीक्षक पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप , किसान ने लगाई कलेक्टर से फरियाद

0
5

बिलासपुर। बिलासपुर स्थित कोनी में पदस्थ राजस्व निरीक्षक के रिश्वत की मांग करने का मामला सामने आया है। जिसमें आरआई द्वारा भूूमि सीमांकन के लिए किसान से पैसे की मांग की। कहा कि किसान पैसों की व्यवस्था नहीं होने पर सीमांकन नहीं होगा। जिसकी शिकायत किसान राजकुमार यादव ने बिलासपुर कलेक्टर से की।

जिसमें किसान राजकुमार यादव ने पूरे मामले ​का बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर से लिखित शिकायत करते हुए कहा कि एक वर्ष पूर्व उन्होंने अपने पिता सीताराम यादव कोनी की भूमि जिसका खसरा नं 374/2 का विधिवत सीमांकन करने आवेदन लगाया था। जिसका आज तक सीमांकन नहीं हो पाया है जब किसान आरआई सन्ध्या नामदेव से इस बारे पूछा तो उससे ये कहा,
पैसों की व्यवस्था नहीं होने पर सीमांकन नहीं होगा।

पत्र में कहा- मैं किसान पुत्र राजकुमार यादव आरआई के चक्कर काट — काट कर थक गया था, जिसके बाद उसने बिलासपुर कलेक्टर से गुहार लगाई की उसके पिता की जमीन का विधिवत सीमांकन करा दिया जाए और पैसा मांगने वाली आरआई सन्ध्या नामदेव पर सख्त सख्त कार्रवाई की जाएं।