ती ती तीस रुपइया के’,नम….नम….नमकीन के पैकेट को अनोखे अंदाज़ में टिकाते हैं, ये चाचा ,कच्चा बादाम के बाद यह वायरल हुआ वीडियो,देंखे

0
31

भोपाल : देश में इन दिनों सोशल मीडिया का सुरूर लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है | ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेज़ी से वायरल हो रहा है |  मध्यप्रदेश के शाहजहांबाद का यह वीडियो है | इस इलाके के कुम्हारपुरा में रहने वाले नसीम अहमद पेशे से स्कूटर मैकेनिक है | नसीम अहमद अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ भोपाल में रहते है | उन्होंने 30 साल तक स्कूटर मैकेनिक का काम किया था |  लेकिन कमर में तकलीफ के चलते उन्होंने वह काम छोड़ दिया | पिछले 6 साल से वे अनोखे अंदाज़ में नमकीन बेचने का काम करते है | रोजाना अलग-अलग मोहल्ले में उनका इंतज़ार होता है |  | उनका यह वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है |  इस वीडियो में वह “नम नम नम नमकीन की पैकेट और ती ती ती ती ती तीस रूपया के ” गाते हुए जब नशीम नमकीन बेचते है |आप भी देंखे वीडियो वीडियो…..

https://youtube.com/shorts/FI8Ftun21Po