छत्तीसगढ़ के दुर्ग में इस बार नदी, तालाबों व छठ घाटों में पूजा पर रोक , गाइडलाइन जारी , इस निर्देश का पालन करते हुए करनी होगी छठ पूजा 

0
5

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

दुर्ग  / छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना के मद्देनजर छठ पूजा पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है | इसके लिए प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी की है |  दुर्गा पंडाल और गरबा पर पाबंदी के बाद अब छठ पूजा भी सामूहिक स्तर पर आयोजित नहीं करने के निर्देश लिया गया है। 

दुर्ग प्रशासन ने समाज प्रमुखों की बैठक में  निर्णय लिया है कि इस बार तालाब व घाटों में सामूहिक स्तर पर छठ का आयोग नहीं होगा, बल्कि लोग अपने-अपने घरों में प्रतीकात्मक तालाब बनाकर भगवान सूर्य की अराधना करेंगे। 

राज्य के कई जिलों में सार्वजनिक छठ पूजा कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई गई है |  इससे पहले अंबिकापुर सहित कुछ अन्य जिलों में भी सामूहिक स्तर पर छठ घाट पर पूजा आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया है। 20 नवंबर को  छठ पूजा का पर्व है |