इस शिक्षक ने छात्रों को पढ़ाने के लिए ढूंढा नायाब तरीका, टीवी और स्पीकर से लेते हैं बच्चों की क्लास, अब ‘सिनेमा वाले बाबू’ के नाम से हो गए मशहूर

0
18

कोरिया / कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इन दिनों बच्चों के स्कूल और कॉलेज बंद हैं, जिसकी वजह से आजकल सभी बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है | बच्चे घर बैठे ही कंम्प्यूटर और मोबाइल पर ऑनलाइन पढाई कर रहे हैं | लेकिन, छत्तीसगढ़ में एक शिक्षक ने बच्चों को पढ़ाने का एक नायाब तरीका निकाला है | यह तरीका पुराना या नया नहीं बल्कि काफी अनोखा है | खास बात तो यह है कि बच्चों को पढ़ाने के इस अनोखे तरीके की वजह से यह टीचर वहां के लोगों के बीच ‘सिनेमा वाले बाबू’ के नाम से मशहूर हो गए है |

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पेशे से शिक्षक अशोक लोधी ‘सिनेमा वाले बाबू’ उपनाम से मशहूर हैं। दरअसल, वह अपनी मोटरसाइकिल पर टीवी और स्पीकर के साथ स्कूल के छात्रों के लिए ‘मोहल्ला’ कक्षाएं आयोजित करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि यह छात्रों को आकर्षित करने का एक अच्छा तरीका है।

इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि बच्चों को पढ़ाई के लिए आकर्षित करने के लिए यह एक बहुत अच्छा तरीका है | वहीं, जब बच्चों से इस बारे में पूछा गया कि उन्हें पढ़ाई का यह तरीका कैसा लगा तो बच्चों ने कहा, इस तरह हम पढ़ाई के साथ-साथ कार्टीन भी देख सकते हैं | तो देखा आपने कि सिनेमा वाले बाबू का बच्चों को पढ़ाने का यह तरीका जितना अनोखा है उतना ही दिलचस्प भी है |

फ़िलहाल तो इस “सिनेमा वाले बाबू” शिक्षक की इलाके में चर्चा जोरो पर है | बच्चे भी उन्हें काफी पसंद कर रहे है |

ये भी पढ़े : इस काम को करते हुए …….जब नकली किन्नरों का असली किन्नरों से हुआ सामना, भरी भीड़ में सिर मुंडवाकर पहले सड़क पर घुमाया फिर चप्पलों से की पिटाई, देखे वीडियों