सोने की तस्करी के लिए अपनाया ये अजीब पैंतरा, दिल्ली एयरपोर्ट के अफसरों ने ऐसे पकड़ा

0
13

नई दिल्‍ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर व्हीलचेयर सवार एक व्यक्ति को 1.13 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जूतों में छिपाकर सोना ला रहे शख्‍स को कस्‍टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला आरोपी दुबई से दिल्‍ली आया था. यात्री की उम्र 25 से 30 साल के बीच है. उसे कोई शारीरिक समस्या नजर नहीं आ रही थी, तब भी उसने हवाई अड्डे पर व्हीलचेयर की सेवा ली.

कस्‍टम अधिकारी ने कहा, ‘‘विस्तार से जांच की गयी तो 1.13 करोड़ रुपये मूल्य का 2.15 किलोग्राम सोना पेस्ट के रूप में उसके जूतों में छिपा हुआ मिला.’’ अधिकारी ने कहा कि दुबई में काम करने वाले आरोपी को कुछ ट्रैवल एजेंट ने यात्रा टिकट का बंदोबस्त कराने के बदले सोने की तस्करी करने के लिए मनाया था.

फ्री एयर‍ टिकट के लिए की तस्‍करी
उन्होंने कहा, ‘‘करीब दो साल बाद घर आ रहे यात्री को सोना ले जाने के लिए दुबई से दिल्ली का हवाई टिकट दिया गया. कस्‍टम अधिकारियों से बचने के लिए व्हील चेयर इस्तेमाल करने का तरीका भी ट्रैवल एजेंट ने बताया था.’’ अधिकारी के अनुसार, आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.