भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार (23 जनवरी 2025) को बड़ा ऐलान किया कि राज्य के 17 धार्मिक स्थानों में शराबबंदी होगी। नरसिंहपुर के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि 17 अलग-अलग धार्मिक नगरी में हम शराबबंदी करने की घोषणा कर रहे हैं। न कोई देशी और न कोई विदेशी, किसी तरह की शराब इन धार्मिक नगरी में नहीं बिकेगी। कहा कि- ये हमारे उस संकल्प को पूरा करते हैं जिस आधार पर हमने अपनी सरकार को चलाने का फैसला लिया है।
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 17 पवित्र (धार्मिक) स्थानों में शराब की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है जिसमें से दतिया भी है। दतिया में विख्यात देवी पीतांबरा पीठ मंदिर है। इसके अलावा यहां जैन समाज का प्रसिद्ध तीर्थ सोनागिर है जहां पूरे देश से श्रद्धालु आते हैं। शासन ने दतिया में भी शराब को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से यहां के लोग काफी खुश हैं लेकिन आशंकित भी हैं कि निर्णय पर पूरी तरह अमल हो पाएगा या नहीं। क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी दतिया को पवित्र नगरी घोषित कर चुके हैं फिर भी मंदिर के आस पास 500 मीटर के एरिया में नॉन वेज सामग्री बिकती रहती है।