इस शूटर ने खुद को किया शूट, लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर की आत्महत्या, निशानेबाजी में मेडल की उम्मीद हुई ख़त्म

0
6

हावड़ा वेब डेस्क / एक होनहार शूटर लगातार निशानेबाजी में अपना हुनर दिखा रहा था | उसकी निशानेबाजी देखकर ट्रेनर समेत कई लोग फूले नहीं समाते थे | उन्हें यकीन था कि एक दिन यह शूटर देश का मान बढ़ाएगा | वो मेडल जीतेगा | लेकिन बीती रात इस शूटर ने खुद पर गोली दाग दी | जिस बंदूक से वह शूटिंग की प्रैक्टिस करता था, उसी बंदूक से उसने अपनी जान ले ली | पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जब लोगों को सुबह- सुबह उसकी आत्महत्या की खबर मिली तो वे हैरत में पड़ गए |

इस शूटर का नाम अमित धर बताया जा रहा है | गोली चलने की आवाज़ सुनकर परिजन हैरत में पड़ गए | वे फ़ौरन उस ओर पहुंचे जहाँ अमित बैठा था | हावड़ा के बैटरा थाना इलाके के नटवर पाल रोड के पास रहने वाले शूटर अमित ने अपने ही घर में इस घटना को अंजाम दिया | परिजनों ने फ़ौरन घटना की सूचना पुलिस को दी |

ये भी पढ़े : जब इस महिला के पति के अंतिम संस्कार के लिए नाते रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने मुँह मोड़ा तो PPE किट पहन कर उसने खुद किया पति का अंतिम संस्कार, कोरोना निगेटिव होने के बावजूद संक्रमण के खौफ से सामाजिक संबंध भी हुए तार -तार

मौके पर पहुंची बैटरा थाना पुलिस ने अमित का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस ने मौके से लाइसेंसी बंदूक व गोली बरामद की है | हालाँकि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिलने की खबर है | अमित के परिजनों के मुताबिक वे डिप्रेशन में थे | फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है |