इस रावण ने लोगों को भागने का मौका ही नहीं दिया, रावण दहन के दौरान जान बचाकर मौके से भाग निकले लोग, कुछ तो आतिशबाजी और बारूदी धमाके से झुलसे भी, मोदी का मुखौटा लगाकर भी किया गया रावण दहन, देखे वीडियो

0
14

वायरल डेस्क / देश में रावण दहन का अनोखा रंग नजर आ रहा है | बिहार चुनावी रंग में रंगा है | लिहाजा यहाँ विपक्षियों ने मोदी का मुखौटा तैयार कर रावण के मुँह पर चस्पा कर दिया | इस मामले को लेकर बीजेपी ने प्रशासन को शिकायत भी की | लेकिन जब तक शिकायत पहुँचती तब तक रावण दहन हो चूका था |

https://youtu.be/senL-1VhwFc

उधर रावण दहन के दौरान एक हादसे में कुछ लोगों की जान जाते – जाते बची | कार्यकर्ता रावण दहन की तैयारी में जुटे थे इसी बीच किसी ने रावण को आग के हवाले कर दिया | लोग संभल पाते इससे पहले रावण धू – धू कर जल उठा |

https://youtu.be/zr_uKu_4HpM