OnePlus के इस पावरफुल फोन पर मिल रही है 7000 रुपये की बड़ी छूट, यहां है ऑफर

0
57

नई दिल्ली. अगर आप OnePlus 12 को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा समय हो सकता है. क्योंकि, अमेजन पर इस स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है. ये फोन OLED डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर जैसे हाई-एंड फीचर्स के साथ आता है. आइए जानते हैं क्या है पूरी डील.

OnePlus 12 अमेजन पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है. इस फ्लैगशिप डिवाइस पर अमेजन पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि, ये ऑफर ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ मिलेगा. अमेजन पर OnePlus 12 का 12GB + 256GB वेरिएंट अपनी ओरिजनल प्राइस 64,999 रुपये में लिस्टेड है. लेकिन, इस बैंक ऑफर के साथ फोन की कीमत घटकर 57,999 रुपये हो जाएगी.

ग्राहकों को यहां एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक 61,749 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर में ज्यादा से ज्यादा छूट पाने के लिए पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है. ग्राहकों को फोन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इस फोन को ग्राहक 16GB + 512GB वेरिएंट में भी खरीद सकते हैं. ये फोन ब्लैक, वाइट और एमराल्ड कलर ऑप्शन में प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन्सये स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच QHD+ 2K OLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 64MP टेलीफोटो कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5400mAh की बैटरी और 100W SUPERVOOC सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.