पुलिस के इस अफसर को फिल्म शोले का डायलॉग मारना पड़ा महंगा, सीनियर अफसर ने दिया नोटिस, जवाब देने से पहले उतरा गब्बर का भूत, देखे वीडियो

0
11

झाबुआ / मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक पुलिस अफसर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | वीडियो में पुलिस अफसर फिल्म शोले के दमदार किरदार डाकू गब्बर का डायलॉग मारते सुना जा सकता है | इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीनियर पुलिस अफसर ने नोटिस जारी कर दिया है क्योंकि ड्यूटी के दौरान पुलिस अफसर ये डॉयलॉग मार रहे थे | जनता के बीच मुनादी के रूप में पुलिस अफसर शोले फिल्म का डॉयलॉग कह रहा था |

वायरल वीडियो के मुताबिक झाबुआ में कल्याणपुरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी केएल डांगी ने कहा कि ‘कल्याणपुरा में 50-50 किलोमीटर की दूरी पर जब बच्चा रोता है तो मां कहती है चुप हो जा बेटा, नहीं तो डांगी आ जएगा’ | इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने तुल पकड़ लिया है | पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मामले को संज्ञान में लिया है | बताया जा रहा है कि वीडियो के सत्यापन के बाद थाना प्रभारी केएल डांगी की मुसीबत बढ़ सकती है | 

https://youtu.be/yH3D_ba_Hss

थाना प्रभारी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल किए जा रहे हैं | इस मामले में झाबुआ एएसपी आनंद सिंह ने न्यूज़ टुडे को बताया कि कल्याणपुरा थाना प्रभारी केएल डांगी का वायरल वीडियो मिला है | वीडियो की जांच की जा रही है | साथ ही मामले में डांगी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है | 

ये भी पढ़े : काम की खबर : नए साल में टेलीकॉम कस्टमर्स को लगेगा बड़ा झटका, अब महंगी होगी कॉलिंग, 15 से 20 फीसदी बढ़ सकता है VI- Airtel के टैरिफ प्राइस, जाने डिटेल्स