दिल्ली वेब डेस्क / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करने के बाद ट्विटर पर अपनी तस्वीर बदल दी है | इस नई तस्वीर में वे मुंह पर गमछा-हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे है | मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया. इसी संबोधन के तुरंत बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को भी बदल दिया | मुंह पर गमछा लपेटे और हाथ जोड़े हुए उनकी तस्वीर लोगो को खूब भा रही है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधनों में बार-बार इस बात का जिक्र किया है कि लोग सिर्फ मास्क पहनने की चिंता ना करें, बल्कि अपने घर में किसी भी कपड़े-गमछे या फिर तौलिये से अपने चेहरे को ढक सकते हैं |
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर को बदलकर देश के बड़े तबके को एक संदेश देने की कोशिश की है | ताकि लोग प्रभावित होकर घर में मौजूद कपड़े-गमछे से अपने चेहरे तो ढके | उम्मीद की जा रही है कि उनकी इस तस्वीर को देखकर कई लोग इसका अनुशरण कर सकते है |
ये भी पढ़े : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम मोदी ने देशवासियों से मांगे 7 वचन
देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का जिक्र किया था कि लोग लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, साथ ही घर में बने फेस-कवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें |