रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन थाने में एक अनोखे तरह का मामला सामने आया है। जिसमें महिला ने थाने में शिकायत की, कि उसके पड़ोसी अपने घर में चीटियों को पालकर रखा है। जिससे पुलिस ने चीटी पालने वाला व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
Horoscope Today 09 August: पढ़ें दैनिक राशिफल
बता दें कि राजातालाब क्षेत्र की रहने वाले जुम्मन खान को चींटी पालने का शौक है। वह चींटी पालने के लिए अपने घर के पास एक सीमेंट का शेड तैयार किया है। रोजाना उसमें शक्कर डालते हैं, जिससे सैकड़ों चीटियां झूम जाती हैं। चींटियों की तादाद इतनी बढ़ गई कि अब आसपास के लोगों को भी परेशानी होने लगी है।
Raksha Bandhan 2022 : 11 या 12 अगस्त आखिर कब मनाएं रक्षाबंधन, राखी बांधने महज इतनी देर रहेगा शुभ मुहूर्त…
वहीं चीटियों से परेशान पड़ोसी जाहिदा बेगम ने कई बार जुम्मन खान को समझाया पर नहीं माना, जिसके बाद उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी। सिविल लाइन थाने के टीआई सत्यप्रकाश ने बताया कि जुम्मन खान का मानना है कि चींटी को शक्कर खिलाने से पाप कटता हैं, इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच करेंगे। जुम्मन खान को समझाइश दी जाएगी नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।