नींद में एयरपॉड निगल गया ये शख्स, सुबह आंख खुली तो हुआ कुछ ऐसा कि डॉक्टर भी रह गए हैरान

0
15


दिल्ली / संयुक्त राज्य अमेरिका के मैसाचुसेट्स शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है | अक्सर छोटे बच्चों द्वारा सिक्का या बटन निगलने के किस्से आम हैं लेकिन सोचिए अगर कोई बड़ा व्यक्ति नींद में अपने एयरपॉड निगल जाए तो क्या हो? जी हां अमेरिका के मैसाचुसेट्स में ऐसा ही एक मामला सामने आया है | दरअसल यहां एक शख्स ने नींद में अपने Apple कंपनी ने महंगे एयरपॉड ही निगल लिए | सुबह जब वह सोकर उठा तो उसे सांस लेने में दिक्कत हुई | इसके बाद जब वह डॉक्टर के पास गया तो उसे पता चला कि वह नींद में अपने एक एयरपॉड को ही निगल गया था | जिसकी कहानी अब सोशल मीडिया वायरल हो रही है | 

बताया जाता है कि 38 साल के ब्रैड गॉथियर वॉर्सेस्टर में रहते हैं | नींद से जागने के बाद जब उन्होंने पानी पीने की कोशिश की तो उन्हें पानी निगलने में भी काफी परेशानी हुई | इसे बाद उन्हें महसूस हुआ कि उनके सीने में कुछ चुभ सा रहा है | दोपहर होते-होते उन्हें महसूस हुआ कि उनका एयरपॉड कहीं मिसिंग है | अब उन्हें थोड़ा एहसास हुआ कि शायद कुछ गड़बड़ है | वहीं जब ये बात ब्रैड ने अपनी फैमिली में बताई तो वे उनका मजाक बनाने लगे कि तुम्हे सीने में दर्द हो रहा तो हो सकता है तुमने नींद में अपना एयरपॉड निगल लिया हो | घरवालों की मजाक में कही गई ये बात उस समय सच साबित हुई जब ब्रैड सीने में दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास गए |

डॉक्टर ने जब उनका एक्स-रे किया तो सारी बात सामने आ गई. ब्रैड ने सच में नींद में अपना एयरपॉड निगल लिया था | डॉक्टर ने उन्हें बताया कि एयरपॉड उनकी खाने की नली में जाकर फंस गया था जिसे सर्जरी के बाद ही निकाला जा सकता था | इसके बाद ब्रैड ने सर्जरी कराई | लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के दौरान हैरान कर देने वाली बात ये रही कि सर्जरी कर निकालने के बाद भी एयर पॉड काम करता रहा |

ये भी पढ़े : बिहार में दोहराया गया हाथरस जैसा कांड, नाबालिग लड़की से दरिंदो ने की हैवानियत, रेप के बाद कर दी हत्या फिर केरोसिन और नमक डालकर जबरन जलाया शव, गरमाया सियासी पारा, जांच में जुटी पुलिस