इस शख्स ने सुरीली आवाज में गाया गाना, पास आकर बैठ गई चिड़िया, फिर सुनकर निकालीं ऐसी आवाजें, भावुक हुए लोग, देखे वायरल वीडियो

0
15

वायरल डेस्क / सोशल मीडिया अक्सर जानवरों और चिड़िया का वीडियो वायरल होता है। ऐसा ही एक वीडियो में शख्स ने चिड़िया के सामने इतना सुरीला गाना गाया, जिसको सुनकर चिड़िया भी आवाजें निकालने लगी। इस प्यारे से वीडियो को देखकर लोग भावुक हो गए हैं।यह सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को उनकी मधुर आवाज बहुत पसंद आ रही है। लोगों को चिड़िया का रिएक्शन खूब पसंद आ रहा है।

वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @swastikmastaan द्वारा पोस्ट किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में, उन्होंने गीत के बारे में विस्तार से बताया। वीडियो की शुरुआत होती है एक पक्षी से, जो कार के बोनट के ऊपर बैठा हुआ है। उसके पास ही एक शख्स खड़ा दिखाई दे रहा है। वो कुछ ही सेकंड बाद सुरीले अंदाज में गाना गाने लगता है।

ये भी पढ़े :देशी क्वीन सपना चौधरी ने शादी के बाद धूमधाम से मनाया पति वीर साहू का बर्थडे, बेटे के साथ देशी अंदाज में आईं नजर, देखे तस्वीरें