इस शख्स ने अपने रिश्तेदार की हत्या कर दीवार में चुनवा दिया, पोस्टमार्टम के लिए नरकंकाल को भेजा गया अस्पताल, आरोपी फरार, 5 साल बाद पुलिस ने तुड़वाई दीवार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

0
14

सूरत / क्रूरता के कई किस्से इतिहास में दर्ज है | लेकिन उसकी पुनरावृति अभी भी नजर आती है | गुजरात के सूरत में एक शख्स ने अपने ही रिश्तेदार को दीवारों में चुनवा दिया | हत्या के इस मामले में शव को घर की दीवार से निकाला गया है | चौंका देने वाले इस मामले का खुलासा कर पुलिस ने पांच साल पहले हुई इस हत्या का खुलासा किया है | पुलिस के मुताबिक रहस्य पर से पर्दा तब हटा जब एक शराब तस्कर के घर दबिश दी गई | इस कार्रवाई में तस्कर राजू बिहारी अपने घर में तो नहीं मिला लेकिन मुखबिर की एक सूचना पुख्ता पाई गई |बताया जाता है कि राजू बिहारी नामक शख्स अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल की हवा खा रहा था | लेकिन एक दिन पैरोल से छूटने के बाद वो दोबारा कभी भी जेल में पेश नहीं हुआ।

इस शख्स के पड़ोस में होने की खबर मिलने के बाद उसकी तलाश में पुलिस गुरुवार सुबह उसके घर की तलाशी लेने पहुंची थी। मुखबिर से उसे सूचना मिली थी कि राजू बिहारी अपने ही घर में कैद है | शक होने पर पुलिस ने उसके घर की दीवार खुदवाई | इस दौरान दीवार में एक नर कंकाल दिखाई दिया | पुलिस ने फ़ौरन उसे कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है | सूरत के पांडेसरा इलाके में रहने वाले राजू बिहारी पर अवैध शराब बेचने के लगभग 3 दर्जन मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है। लगभग डेढ़ महीने पहले शराब के ही मामले में राजू को भरूच जेल भेजा गया था। लेकिन चंद दिनों में ही वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था | पैरोल में छूटने के बाद उसने दुबारा ना तो थाने का रुख किया और ना ही जेल का | 

समय पूरा होने पर जब वो जेल में हाजिर नहीं हुआ तब जेल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी | इसके बाद पुलिस राजू बिहारी तलाश में उसके घर पहुंची | घर की तलाशी के दौरान पुलिस की नजर एक दीवार पर पड़ी। यह वही दीवार थी, जिसकी सूचना पुलिस को किसी मुखबिर ने दी थी | शक होने पर पुलिस ने जब इस दीवार को तुड़वाया | इस दौरान दीवार में चुनाया गया नर कंकाल मिला। इसे पुलिस ने जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक नरकंकाल पांच साल पहले गायब हुए किशन नामक शख्स का है | पुलिस की जांच में पता चला है कि राजू बिहारी के घर उसका रिश्तेदार किशन आखरी बार नजर आया था | इस घटना को बीते पांच साल हो चुके है | उसके परिजनों ने किशन के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी | उधर आरोपी राजू बिहारी फरार बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े : महाराष्ट्र में शिवसेना की गुंडागर्दी से परेशान फिल्म निर्माता पलायन के मूड में, लखनऊ और दिल्ली के आसपास न्यू बॉलीवुड के लिए जमीन तलाशी शुरू, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती, कहा- हिम्मत है तो यूपी ले जाकर दिखाएं फिल्म सिटी