भागलपुर / आमतौर पर वाहन पुराने होने पर या तो उसे किसी ग्राहक को बेच दिया जाता है या फिर कबाड़ी के हवाले कर दिया जाता है | लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है, जिन्हे अपने वाहनों से इतना प्यार होता है कि वे उससे बिछड़ना नहीं चाहते | वे उस वाहन को अपने साथ रख कर उसकी यादों को सजोये रखना चाहते है | देश में कई ऐसे लोग है, इनमे अब इस शख्स का नाम शामिल हो गया है |

बिहार के भागलपुर में इंतसार आलम नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर एसयूवी के आकार की एक पानी की टंकी का निर्माण करवाया। खास बात यह है कि आलम ने उस टंकी का आकार अपनी पहली कार ‘महिंद्रा स्कॉर्पियो’ के जैसा करवाया। इंतसार आलम ने स्कॉर्पियो को हाल ही में खरीदा था और यह उनकी पहली कार है। स्कॉर्पियो के आकार की पानी की टंकी की तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं, अब इस तस्वीर पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी कमेंट किया है।
दरअसल, स्कॉर्पियो महिंद्रा ग्रुप का एक उत्पाद है और इसके चेयरमैन आनंद महिंद्रा को एसयूवी के आकार की टंकी बनाने का विचार खासा प्यारा लगा। ट्विटर पर एक पोस्ट में, आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘यह वो है जिसे मैं आगे बढ़ने की कहानी कहूंगा… स्कॉर्पियो राइजिंग टू द रूफटॉप। इसके मालिक को मेरा सलाम। हम उनकी पहली कार के लिए उनके स्नेह को सलाम करते हैं!’
स्कॉर्पियो के प्रति अपने प्यार को दर्शाने के लिए, इंतसार आलम ने अपनी पहली कार के आकार में अपने घर की छत पर एक पानी की टंकी बनवाई। जानकारी मिली कि स्कॉर्पियो रूपी पानी की टंकी में भी उसी नंबर प्लेट का प्रयोग किया गया है, जो इंतसार की एसयूवी में है। स्कॉर्पियो पानी की टंकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इंतसार ने इसके निर्माण में करीब 2.5 लाख रुपये खर्च किए हैं।