पानी में तैर रहे सांप को बाहर निकालने के चक्कर में इस शख्स की जान जोखिम में, अचानक पीछे से आ गया अजगर, फिर क्या हुआ, देखे इस वीडियो में

0
10

वायरल डेस्क / सांप को पानी से बाहर निकालने में जुड़े एक शख्स की जान उस समय जोखिम में आ गई जब एक अजगर उसके तरफ बढ़ गया | इस घटना का एक वीडियो ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है | इस वीडियो में घटना का नजारा दिखाई पड़ता है | लोग यह कह रहे हैं कि इस शख्स की जगह और कोई जगह नहीं ले सकता | वीडियो में एक शख्स स्लोप के पास खड़ा है और पानी में तैर रहे सांप को पकड़कर स्लोप पर रखने की कोशिश कर रहा है | तभी एक अजगर फिसलता हुआ आ जाता है और शख्स डरकर पानी में कूद जाता है | यह वीडियो देखकर आप के होश उड़ जाएंगे |  

https://twitter.com/Unexplained/status/1308963845243908096?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1308963845243908096%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fothers%2Fviral-video-the-person-was-trying-to-catch-the-snake-then-the-python-came-in-front-see-what-happened-then-4153301%2F

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | वीडियो में एक शख्स स्लोप के पास खड़ा है और पानी में तैर रहे सांप को पकड़कर स्लोप पर रखने की कोशिश कर रहा है | तभी एक अजगर फिसलता हुआ आ जाता है और शख्स डरकर पानी में कूद जाता है | यह वीडियो काफी डरावना है | लेकिन यह हकीकत है, कुछ देर के लिए आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा |

ये भी पढ़े : लड़की ने साड़ी और जूता पहनकर ‘गेंदा फूल’ गाने पर किया ऐसा डांस कि देखने वालों के मुंह खुले रहे गए, बिंदास डांस का यह वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा वायरल