इस व्यक्ति ने शराब की तर्ज पर पी लिया सेनेटाइजर, अस्पताल पहुँचने से पहले हुई मौत 

0
6

मोहाब वेब डेस्क / शराब की तर्ज पर सेनेटाइजर भी नशा देगा , यह समझकर एक शख्स ने सेनेटाइजर से भरी बोतल गड़क ली । कुछ देर बाद उसकी मौत है । हालांकि पीड़ित परिवार के कुछ सदस्यों की दलील है कि सेनेटाइजर का सेवन इस शख्स ने धोखे में किया था । उत्तर प्रदेश के मोहाब शहर स्थित भीतर कोट निवासी एक व्यक्ति ने शराब के धोखे में सेनेटाइजर पी लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर भागे।

भीतर कोट निवासी आलोक कुमार अहिरवार (54) ने बुधवार रात घर में रखे सेनेटाइजर को शराब समझ कर पी लिया। थोड़ी देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई। चीखते हुए परिजनों को सेनेटाइजर पीने बात बताई। इस पर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने आलोक कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। आलोक के चार पुत्र और एक पुत्री है। घटना के बाद से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, परिजनों का कहना था सेनेटाइजर का गलती से सेवन करने से जान चली गई।

ये भी पढ़े : सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाली युवती कोलकाता में गिरफ्तार, अस्पताल के डॉक्टरो और मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की व्हाट्स अप पोस्ट की थी वायरल

केरल में भी सेनेटाइजर पीने से एक की मौत 

केरल में गलती से शराब समझकर कथित तौर पर सेनिटाइजर पीने वाले एक कैदी की जिला अस्पताल में मौत हो गयी। जेल अधिकारियों ने बताया कि 18 फरवरी से रिमांड कैदी के तौर पर यहां जेल में बंद रमनकुट्टी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह जेल में बेहोश हो गया था।

एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि, हमें संदेह है कि वह बोतल में भरा सेनिटाइजर पी गया जो राज्य सरकार के निर्देशानुसार जेल परिसर में (कैदियों द्वारा) बनाये जाता है। अधिकारियों ने कहा कि वह रात को सामान्य था लेकिन अगली सुबह 10:30 बजे के करीब बेहोश हो गया।