पणजी:- आमतौर पर फ्री में बिजली, गैस, राशन,इलाज और तमाम चीजों के वादों की झड़ी में एक नया वादा सामने आया है। प्रजातंत्र में वोटरों की उडी हुई नीद को वापस मुहैया कराने के लिए एक दल ने पहल की है। इसके तहत पार्टी ने वादा किया है कि चुनाव हम जीते और सरकार बनी तो सबको दो घंटे की नींद फ्री कर दी जाएगी। गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा है, ‘अगर उन्हें जनता गोवा का मुख्यमंत्री बनाती है तो वो सभी के लिए दोपहर में सोने के लिए 2 से 4 बजे के बीच जरूरी ब्रेक देना शुरू कर देंगे। गोवा में फॉरवर्ड पार्टी साल 2015 में बनी थी। विजय सरदेसाई साल 2012 में पहली बार निर्दलीय विधायक के रूप में जीते थे। अपने दूसरे कार्यकाल 2017 में अपना समर्थन देकर पर्रिकर मंत्रीमंडल में न सिर्फ जगह बनाई बल्कि उप-मुख्यमंत्री रहे।
पूर्व उप-मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई का कहना है कि राज्य में ‘सुसेगाड’ को बचाने की जरूरत है।गौरतलब है कि पुर्तगाली शब्द सोसेगैडो से सुसेगाड शब्द आया है,इसका मतलब ‘शांति’ और सुकून है।इसे लागू करने के लिए जरूरी कानूनी प्रावधान लाया जाएगा। उन्होंने बातचीत के दौरान ऐसा करने के कारणों जिक्र करते हुए बताया कि मेडिकल साइंस का भी मानना है एक छोटी झपकी या दोपहर में आराम करने वाले लोगों की याददाश्त काफी अच्छी होती है।
इससे नौकरी पेशा लोग भी बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं। फ्री में बिजली,गैस,राशन,इलाज की चुनावी पिपहरी के आगे गोवा के इस कद्दावर नेता के फ्री नींद की बीन पर वोटर कितना झूमेंगे यह आने वाली तारीख तय करेगी।