इस उल्लू ने ऐसे घुमाई गर्दन कि देखने वाले रह गए दंग, हैरत में पड़े लोगों ने पूछा- ये कैसे हुआ? देखे वायरल वीडियो

0
9

नई दिल्ली / उल्लू को हिंदुस्तानी सभ्यता में नकारात्मक नजरिए से देखा जाता है | किसी इंसान को उल्लू कहने का मतलब उसकी मूर्खता को दर्शाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर जानवर की तरह उल्लू भी बेहद खास होता है |  उल्लू में कुछ ऐसी विशेषताएं हैं जिन्हें जानकर आप चौंके बिना नहीं रह पाएंगे |  ऐसा ही उल्लू की खासियत दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |  इसमें गर्दन घुमाते उल्लू को देखकर लोग हैरत में पड़े हैं| 


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कभी एक उल्ली बैठा हुआ है | उल्लू बिल्कुल सफेद रंग का है | वैसे आपने अभी तक सिर्फ काले रंग के उल्लू ही देखे होंगे | लेकिन सफेद रंग का उल्लू आपने पहली बार देखा होगा | वीडियो में दिख रहा सफेद उल्लू 270 डिग्री तक अपनी गर्दन  घुमा रहा है कि लोग देखते ही रह गए |वीडियो देखकर यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे | उल्लू की आंखें भी ऐसे दिखाई दे रही हैं कि आप इसे देखकर दंग रह जाएंगे | वीडियो में इस उल्लू को चारों ओर घुमाते देख सकते हैं | वैसे बता दें कि उल्लू अपनी गर्दन को चारों ओर घुमा सकता है |  वीडियो को कई सौ लोग शेयर कर चुके हैं और लोग लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं | दरअसल उल्लू इस वीडियो में कुछ ऐसे रिएक्शन दे रहा है कि लोग उसके हावभाव से खासे अचरज में पड़ रहे हैं |  

ये भी पढ़े : पुलिस की हो रही वाहवाही : आत्महत्या कर रही महिला को पुलिस ने इस तरह से किया रेस्क्यू, देखें वायरल वीडियो में….