इस मुस्लिम युवक ने नौ साल तक हरिद्वार में की तपस्या, जाना सनातन धर्म का राज, फिर अपनाया परिवार सहित हिंदू धर्म, परिवार ने कहा -हमने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है, गांव लौटे तपस्वी नसीब के परिवार ने कहा -औरंगजेब के दौर में उनके बुजर्गों ने दबाववश मुस्लिम धर्म बदला था, लेकिन अब वो अपनी मूलधारा में लौटे है

0
15

पानीपत वेब डेस्क / हरियाणा के पानीपत में एक मुस्लिम युवक ने अचानक हरिद्वार का रुख किया | उसके मन में हिंदू धर्म के रहस्यों को जानने की प्रबल इच्छा पनप रही थी | लिहाजा उसने हरिद्वार में कभी जंगल तो कभी आश्रमों का रुख किया | पूरे नौ साल तक उसने सन्यास और तपस्या कर इस धर्म के मर्म को समझा और फिर उसे अपना लिया | इस मुस्लिम युवक सहित उसके परिवार के 35 अन्य सदस्यों ने भी हिंदू धर्म अपना लिया है | इस कार्य में उनकी पानीपत की हिंदू युवा वाहिनी ने सहयोग किया | इलाके के एक मंदिर परिसर में इस मुस्लिम परिवार का सम्मान कर उन्हें सनातन धर्म में शामिल किया गया |

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिन्दू धर्म में प्रवेश करने के बाद इस परिवार का कहना है कि उन्होंने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है | आसन गांव में शिव मंदिर में आयोजित यज्ञ के दौरान परिवार के सभी सदस्यों ने विधिवत रूप से हिंदू धर्म अपनाया | यहाँ उपस्थित धर्म के जानकारों की पहल पर नामकरण भी किया गया | इस परिवार ने कहा कि औरंगजेब के दौर में उनके बुजर्गों ने दबाववश मुस्लिम धर्म बदला था | लेकिन अब वो अपनी मूलधारा में लौटे है | उनके मुताबिक धर्म परिवर्तन के लिए उन पर किसी ने भी दबाव नहीं बनाया है |

प्रतीकात्मक तस्वीर

ये भी पढ़े : ख़त्म नहीं हो रहा कोरोना का खौफ, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक शख्स ने फांसी लगा की आत्महत्या, सोसाइड नोट में 10 लोगों को क्वारेंटाइन करने की मांग कर दुनिया से हो गया रुखसत

उन्होंने बताया कि नसीब ने 9 साल की तपस्या के बाद अपने परिवार सहित सनातन धर्म में वापसी की है | नसीब नामक यह शख्स अपने परिवार का मुखिया भी है | उसके मुताबिक उसने हरिद्वार के गुगा मेडी में 9 साल तक तपस्या की है | हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुनील आर्य ने बताया की परिवार ने उनसे सम्पर्क किया था, जिसके बाद विधिवत उनकी वापसी करवाई गई है | उधर पानीपत के आसन गांव में रहने वाले लोगों ने इस परिवार के हिंदू धर्म में लौटने के बाद खुशी जताई है |