Site icon News Today Chhattisgarh

Ration Card: फ्री राशन लेने वालों को भारी पड़ जाएगी यह गलती, 1 तारीख से म‍िलना बंद हो जाएगा गेहूं-चावल

Ration Card Aadhaar Card Linking: अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आप सरकार की मुफ्त राशन योजना का फायदा ले रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. केंद्र सरकार की तरफ से लगातार आधार को राशन कार्ड से जोड़ने के ल‍िए कहा जा रहा है. लेक‍िन अभी तक करोड़ों राशन कार्ड को आधार से ल‍िंक नहीं क‍िया गया है. अगर आपका राशन कार्ड और आधार ल‍िंक नहीं हुआ तो सरकार की तरफ से राशन कार्ड को रद्द कर द‍िया जाएगा. पहले इसकी अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 मार्च, 2023 थी. ज‍िसे अब बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर द‍िया गया है.

स्‍वत: रद्द हो जाएगा राशन कार्ड
यद‍ि 30 जून, 2023 तक राशन कार्ड और आधार ल‍िंक नहीं हुए तो आपका राशन कार्ड स्‍वत: रद्द हो जाएगा और आपको 1 जुलाई से राशन में म‍िलने वाला गेहूं-चावल नहीं म‍िलेगा. राशन कार्ड के रद्द होने से आपको और भी परेशान‍ियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, पासपोर्ट और पैन कार्ड के अलावा राशन कार्ड को पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है.

30 जून, 2023 हर हाल में पूरा कर लें यह काम
आधार को राशन कार्ड से ल‍िंक करके सरकार एक व्यक्ति को एक से ज्‍यादा राशन कार्ड प्राप्त करने से रोक सकेगी. इससे ऐसे लोगों की पहचान की जा सकेगी, जो आय सीमा अध‍िक होने के कारण राशन पाने के लिए अपात्र हैं. इससे यह भी सुन‍िश्‍च‍ित क‍िया जा सकेगा क‍ि पात्र लोगों को ही सब्सिडी वाली गैस या राशन म‍िले.
दोनों चीजों के ल‍िंक होने से डुप्लीकेट राशन कार्ड और बिचौलियों की मनमानी खत्म करने में मदद मिलेगी. अगर आपने भी अभी तक अपना राशन कार्ड आधार से ल‍िंक नहीं कराया तो इस काम को हर हाल में 30 जून, 2023 तक पूरा कर लें.

आधार को राशन कार्ड को ऑनलाइन लिंक करने का तरीका

ऑफलाइन ऐसे करें ल‍िंक

Exit mobile version