युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद इस नेता को पद से देना पड़ा इस्तीफा, PCC अध्यक्ष ने लगाई फटकार, पूर्व मंत्री उसेंडी ने कहा — कांग्रेसी सत्ता के मद में मदमस्त

0
7

रायपुर। अश्लील हरकतों की वजह से कांग्रेस के एक नेता चर्चा में हैं। कोंड़ागांव कांग्रेस शहर अध्यक्ष जीतेन्द्र दुबे की अश्लीली वीड़ियो कुछ दिन पूर्व वायरल हुई है। जिसके बाद जितेन्द्र दुबे ने अपने पद से आज सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का कारण उन्होने निजि बताया है। बता दें कि लड़कियों से वीडियो कॉलिंग पर बात करने का शौक कांग्रेस नेता को भारी पड़ गया। मामला कोंडागांव जिले का है। जिसमें कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष जीतेंद्र दुबे एक वीडियो में किसी लड़की से वीडियो कॉल पर बातचीत करते दिख रहे हैं । यह वीडियो बेहद निजी है लड़की से बात करते हुए जितेंद्र अश्लील हरकतें भी कर रहे हैं। 3 दिन पहले वायरल हुआ ये वीडियो अब कोंडागांव जिले में सियासी तौर पर चर्चा में है।

सोमवार को इस मामले की जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को लगी। मरकाम कोंडागांव से विधायक भी हैं, जानकारी के मुताबिक उन्होंने जितेंद्र दुबे को इस मामले में तगड़ी फटकार लगाई। आखिरकार देर शाम जितेंद्र दुबे के इस्तीफे की खबर आ गई। बैठे-बिठाए कोंडागांव जिले में भारतीय जनता पार्टी को एक मुद्दा मिल गया है।

यह भी पढ़े…बागपत में भिड़े चाटवाले, ऐसी छिड़ी जंग की जिसे मौका मिला बहती गंगा में धोया हाथ, रातों-रात वायरल हुआ आइंस्टीन लुक वाला दुकानदार

पूर्व मंत्री उसेंडी ने कहा — कांग्रेसी सत्ता के मद में मदमस्त

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी व पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष के वायरल वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेसी सत्ता के मद में मदमस्त है। बेटियों के स्वाभिमान की चिंता प्रदेश सरकार को नहीं है और न ही उनके कार्यकर्ताओं को है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये साथ ही डिजिटल डाटा की पूरी जांच होनी चाहिये, ताकि सत्यता पर पर्दा ना डाला जा सके।

वीडियो वायरल कर दिया

यह भी पढ़े…आंबेडकर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर बैठे हड़ताल पर, जेल प्रहरी को टर्मिनेट करने और सुरक्षा की मांग पर अड़े, इमरजेंसी सेवा भी ठप करने की दी चेतावनी, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

जितेंद्र दुबे की वीडियो कॉल पर बातचीत मोबाइल के स्क्रीन रिकॉर्डर से रिकॉर्ड की गई थी। माना जा रहा है कि इसे जितेंद्र दुबे ने ही रिकॉर्ड किया था। सूत्रों के मुताबिक किसी को जीतेंद्र का मोबाइल फोन मिला होगा और इसके बाद यह वीडियो वायरल कर दिया गया। वीडियो में दिख रही युवती कौन है, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।