इस कलयुगी मां ने अपने पांच बच्चों को गंगा में डुबाया, खुद तैरकर बाहर निकली, बच्चे डूबे,पति से वाद – विवाद के बाद घटना को दिया अंजाम, शव देखकर रो पड़ी मानवता  

0
7

भदोही वेब डेस्क / पति – पत्नी के विवाद में पांच बच्चों की जान चले गई | घटना पति की गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी ने अंजाम दिया | सुबह होते ही कलयुगी माँ गंगा के तट पर पहुंची | पांचों बच्चों के साथ वो पानी में आगे बढ़ते चली गई | बच्चे भी उसके पीछे हो लिए | गहराई में जाने के बाद माँ तैर कर वापस तट पर लौट गई, लेकिन बच्चे पानी में डूबते चले गए | एक के बाद एक बच्चे अपनी जान बचाने के लिए छठ पटाते रहे | लेकिन कलयुगी माँ ने पीछे पलट कर नहीं देखा | सुबह जिस वक़्त महिला ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक़्त कई लोग गंगा जी में स्नान कर रहे थे |

उन्हें जरा भी अंदेशा नहीं हुआ कि यह महिला बदनियती से पानी में उतरी है, बच्चो ने जब जान बचाने के लिए चीखा चिल्लाया तब वे उस ओर दौड़े, लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी | फ़िलहाल आरोपी माँ पुलिस हिरासत में है | उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद गंगा जी के तट पर पुलिस की तैनाती की गई | यह मामला उन लोगो को भुलाये नहीं भूल रहा है, जो प्रत्यक्षदर्शी है | उनके मुताबिक यह महिला अपने पांच बच्चों के साथ गंगा में कूद गई। जिसमें मां तैरकर बाहर निकल आई लेकिन सभी बच्चे डूब गए।

लोगों के मुताबिक गंगा घाट पर यह महिला अपने परिवार समेत आत्महत्या की नीयत से पांच बच्चों को लेकर पहुंची थी | सभी लोगों ने एक साथ गंगा में छलांग लगाई थी। उनके मुताबिक महिला खुद तैरकर बाहर आ गई, लेकिन पांचों बच्चे डूब गए। इनमें तीन बच्चियां और दो बेटे हैं। गंगा तट पर आने के बाद ग्रामीणों के पूछने पर महिला ने कहा कि मैंने बच्चों को डुबो दिया।

बताया जाता है कि आरोपी महिला गोपीगंज थानाक्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी मृदुल यादव उर्फ मुन्ना की पत्नी 36 वर्षीय मंजू यादव है | मृतक पांच बच्चों में शिव शंकर(6) केशव प्रसाद(3), आरती(11), सरस्वती(7) और मातेश्वरी(5) वर्ष के शवों की तलाश के लिए जहांगीराबाद घाट पर गोताखोरों को उतारा गया | कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने पांचों शवों को बाहर निकाला | बच्चों के पिता मृदुल यादव की मानें तो वह बीती रात किसी रिश्तेदार को लेकर झारखंड गए थे। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि पत्नी मानसिक रूप से स्वस्थ भी है और समझ में नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम कैसे उठाया। वहीं बच्चों की मां ने आरोप लगाया कि पति से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने ऐसा निर्णय लिया।

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस के डर से इस शख्स ने अस्पताल में ही की आत्महत्या , जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव , जिंदगी के लिए कोरोना से डरना जरुरी , लेकिन खौफ से जान गंवाना बेवकूफी  

बच्चों के पिता मृदुल यादव की मानें तो वह बीती रात किसी रिश्तेदार को लेकर झारखंड गए थे। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि पत्नी मानसिक रूप से स्वस्थ भी है और समझ में नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम कैसे उठाया। वहीं बच्चों की मां ने आरोप लगाया कि पति से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने ऐसा निर्णय लिया। बताया जाता है कि लॉक डाउन तोड़कर रोजाना स्थानीय लोग गंगा स्नान के लिए जहांगीराबाद घाट पहुंचते है | फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुटी है |