Site icon News Today Chhattisgarh

Chandni Chowk: हद हो गई! चांदनी चौक से फ्रांस के राजदूत का फोन लेकर चोर फरार, मच गई अफरातफरी

Pickpocket stealing

दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक में उस वक्त हंगामा मच गया जब चांदनी चौक बाजार घूमने गए फ्रांसीसी दूतावास की जेब से चोरों ने उनका मोबाइल साफ कर दिया. हाल ही में फ्रांस के राजदूत भारत घूमने आए थे. इस बीच उनके साथ ये बड़ी घटना हो गई. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू करके कई लोगों संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ के फोन चोरी होने का मामले की पड़ताल के बाद चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही फ्रांस के राजदूत की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की है. जानकारी के अनुसार उनका फोन एक हफ्ते पहले चोरी हुआ था.

हिंदुओं से बदला ले रहा कनाडा! दिवाली फेस्टिवल के सेलिब्रेशन पर लगाई रोक, जानें….

एक अधिकारी ने बुधवार (30 अक्टूबर) को जानकारी दी कि मथौ और उनकी पत्नी 20 अक्टूबर को चांदनी चौक बाजार घूमने गए थे. इस दौरान उनके जेब से किसी ने फोन निकाल लिया. फ्रांसीसी दूतावास ने 21 अक्टूबर को इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और लिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई. अधिकारी ने बताया कि चार आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया. इनकी उम्र 20 से 24 साल बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है.

थिएरी मथौ ने बताया कि उन्होंने इस घटना के खिलाफ दिल्ली पुलिस में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया कि चांदनी चौक के जैन मंदिर के पास से उनका फोन चोरी हुआ. इसके बाद पुलिस ने मामले पर एक्शन लिया और आरोपी की पड़ताल में जुट गए.

Exit mobile version