Site icon News Today Chhattisgarh

ये किसी बंगले या घर का ड्रइंग रूम नहीं बल्कि बस प्रतीक्षालय है, कांग्रेस सांसद ने बनवाया शानदार बस प्रतीक्षालय, आप देखकर रह जाएंगे हैरान, देशभर के सांसदों को इस पहल से लेना होगा सीख, सांसद निधि से जनता के लिए ऐसा काम भी जरुरी

कलूर कोच्चि वेब डेस्क / आमतौर पर बस प्रतीक्षालय का नाम सुनकर अजीबों गरीब विचार आते है | मन में लगता है कि धूल भरा कमरा, टूटी फूटी चेयर, बदबू, गन्दा बाथरूम, कमरे के चारों तरफ कचरा और अन्य गंदगी, यही नहीं कंक्रीट की छत वाले एक कमरे में भारी भीड़ | एक-दो यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां और बेंच के अलावा प्रतीक्षालय की छत से टपकता पानी | भारतीय बस स्टैंड का बस प्रतीक्षालय आमतौर पर ऐसा ही देखा जाता है।

लेकिन अब एक सांसद ने ऐसी पहल की है जो देश भर के सांसदों को नई राह दिखाती है | देश में शायद ही कोई ऐसा प्रतीक्षालय हो जिसमे सभी सुविधाएं हों। लेकिन केरल के कोच्चि में स्थित एक ऐसा बस प्रतीक्षालय है, जो सभी सुविधाओं से लैस है। मसलन साज सज्जा, साफ सफाई, सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ऐसा प्रतीक्षालय देश में शायद ही कही देखने को मिलता है। इसे एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने बनवाया है |

अभी तक देश में कही भी ऐसे बस प्रतीक्षालय का निर्माण नहीं हुआ है, जिसमें बच्चों को दूध पिलाने वाला कमरा, एक शौचालय, टीवी, सीसीटीवी कैमरा और विकलांग लोगों को चढ़ने के लिए रैम्प की व्यवस्था की गई हो।

एक ट्वीट में, सांसद हिबी ईडन ने कहा कि उन्होंने इस प्रतीक्षालय का निर्माण पिछले साल के एमएलए फंड से करवाया है। ईडन पिछले साल लोकसभा चुनाव जीतने से पहले 2011-2019 तक एर्नाकुलम से विधायक थे। उन्होंने कलूर में बस स्टैंड की सूरत ही बदल दी | ट्विटर में उन्होंने यहाँ के प्रतीक्षालय की तस्वीरें और इसकी सुविधाएं साझा कीं | सोशल मीडिया में इसे जिसने भी देखा उसने इसकी सराहना की है। दरअसल यह इलाका कई कंपनियों और शॉपिंग मॉल के साथ कलूर कोच्चि का एक डाउन टाउन क्षेत्र है। यहाँ ज्यादातर लोग बसों में सफर करते है |

बस प्रतीक्षालय का निर्माण 176 वर्ग फुट क्षेत्र में किया गया है। इसमें कमरे के भीतर बैठने के साथ -साथ बाहर बसों के इंतज़ार के लिए भी बैठक व्यवस्था की गई है | यही नहीं छोटे बच्चों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है | सफर के दौरान माताओं को बच्चों को दूध पिलाने और खाना खिलाने के लिए एक कमरा भी बनाया गया है। इस प्रतीक्षालय को एक प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट द्वारा बनाई गई तस्वीरों से सजाया गया है। यात्री इस कमरे में सुकून महसूस करते है | उन्हें यह कमरा अपने घर के ड्राइंग रूम का अहसास कराता है |

ये भी पढ़े : ‘जुरासिक वर्ल्ड : डोमिनियन’ की शूटिंग शुरू, कोरोना की वजह से यूनिवर्सल पिक्चर्स ने देरी को लेकर आ रही खबरों का किया खंडन

सांसद ईडन का कहना है कि बस प्रतीक्षालय का निर्माण कराने का विचार महिलाओं और छात्रों की समस्याओं और सुविधाओं के अनुरोध के बाद आया था। उन्होंने बताया कि ये यात्री अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। उन्होंने कहा कि कलूर बस स्टैंड में बड़ी जगह थी, लेकिन यह यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं नज़र आ रही थी | लेकिन उन्होंने कई दिक्कतों को दूर करते हुए लोगों की सुविधा का ध्यान रखा | इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा लगाकर इसे और अधिक सुरक्षित बना दिया। अब वो इसे रखरखाव के लिए कोच्चि नगर निगम को सौंपने पर विचार कर रहे है |

Exit mobile version