Site icon News Today Chhattisgarh

CG NEWS: सीएम बघेल के विकास का एजेंडा,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के इलाके में ऐसे बन रही घोटाले की सड़क,नजारा देख कर कई बेहोश, आप भी देखे हैरान करने वाला वीडियो,देखे वीडियो

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर काम कर रहे है। यह विकास के एजेंडे पर आधारित थीम है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हजारो करोड़ का लोन लिया है। इस पब्लिक मनी से सड़के बनाई जा रही है। नई सड़के बनती है, रातो रात उन सडको पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते है। यदि गड्ढे नहीं होते तो बुलडोजर चला कर नई-नवेली सड़को पर गड्ढे करने का काम जोर पकड़ लेता है। फिर सरकारी अधिकारियो का अमला ख़राब सड़को का जायजा लेकर दोबारा उसी सडक के निर्माण का फरमान जारी करता है। सड़क का निर्माण करने फिर उस पर गड्ढा करने के बाद पहले मरम्मत और फिर सडको के पुनर्निर्माण पर छत्तीसगढ़ सरकार रोजाना करोडो खर्च कर रही है। 

हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर में सडको पर निकल आए,इन गड्ढो को भरने के लिए सरकारी तिजोरी खोल दी गई थी। इससे गड्ढो को भरने का काम जोर शोर से हुआ,लेकिन इसके साथ ही नई सडको पर गड्ढे करने का काम भी शुरू कर दिया गया। लोगो ने पहली बार देखा कि,कागजो में सड़क कैसे बनती है,कैसे गड्ढे होते है,फिर उसकी मरम्मत कर बिलो का भुगतान किया जाता है। फिर सरकारी अमला कागजी घोड़े दौड़ा कर नई सड़क के निर्माण का दावा कर नए सिरे से भुगतान प्राप्त कर लेते है।

यह मामला,यदि कैमरे में कैद नहीं हुआ होता तो,छत्तीसगढ़ में विकास की पोल ना खुल पाती।मामला सिर्फ कागजो में ही सीमित रहता,भ्रष्टाचार की हकीकत का वीडियो के जरिए आँखों देखा हाल,आप भी देखिए लेकिन सडको पर,नजरे इनायत करना ना भूलें। 

रायपुर में बीजेपी नेता गौरी शंकर श्रीवास ने सडको के भ्रष्टाचार की कहानी को वीडियो के जरिए बयां किया है। उन्होंने अपनी फेसबुक में जो वीडियो शेयर किया है,वो हैरान करने वाला है। उनके मुताबिक,जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधान सभा क्षेत्र पाटन में ही नई-नवेली सडको को बुलडोजर के जरिए नष्ट किया जा रहा है तो,प्रदेश के अन्य जिलों का क्या हाल होगा,इसका सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता है। बताते है कि बीजेपी नेता श्रीवास किसी कार्य से पाटन जा रहे थे। उन्होंने मार्ग के कई इलाको में जब बुलडोजर की महिमा देखी तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। उन्हें मुख्यमंत्री बघेल के विकास के दावे साफ़-साफ़ नजर आने लगे। 

ये भी पढ़ें :पूर्व कलेक्टर रानू साहू मुश्किल में,रायगढ़ कलेक्टर कार्यालय में ईडी,माइनिंग अधिकारियों से पूछताछ,कोल परिवहन घोटाले की तीसरी किश्त का इंतज़ार…

बताते है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विधान सभा सीट पाटन में विकास के नाम पर सैकड़ो करोड़ फूंके जा चुके है। इसके बावजूद भी विकास की गति में कोई कमी नहीं आई है। यहां अभी भी विकास की चौतरफा संभावनाए बनी हुई है। श्रीवास का दावा है कि अब तक पाटन के विकास पर लगभग दो हजार करोड़ खर्च किए जा चुके है। लेकिन जनता का हाल-बे हाल है। विकास योजनाए गिने-चुने लोगो तक ही पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि,इस इलाके में सिर्फ सीएम और उनके करीबियों का ही विकास हुआ है। 

ये भी पढ़ें :मिलिए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के “यार” से, ‘एक नंबर के मैडम रिहिस हवें’,’मस्त पढ़ात रिहिस हवें’, मस्ती की पाठशाला का शर्मनाक नज़ारा ?..फैसला करें आप,देंखें वीडियो

छत्तीसगढ़ में सडको का जाल पहले से ही बिछा है,हालाँकि कई इलाको में आज भी नई सडको की जरुरत है। सरकार दावा कर रही है कि केंद्र की योजनाओ के अलावा राज्य सरकार अपने बूते ग्रामीण इलाको में सडको का विस्तार कर रही है। लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहा,यह वीडियो सरकारी दावों को मुँह चिढ़ा रहा है। श्रीवास ने राज्य के PWD विभाग और सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है। बताते है कि प्रदेश के कई इलाको में रोटेशन के आधार पर नई सड़के बनी तो कई इलाको में गड्ढो में से सड़क को बाहर निकाला गया है। इस पर भी पानी की तरह सरकारी रकम बहाई गई है। 

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता का शक्ति परिक्षण,शादी में कुनबे की हर्ष फायरिंग चर्चा में

श्रीवास ने आरोप लगाया कि सीएम बघेल के अधिकारियों ने नई सड़कों में गड्ढे करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी है। उनके विकास की मुहिम के तहत नवनिर्मित सडको को नष्ट किया जा रहा है। ताकि फिर नए सिरे से सड़क बनाने के नाम पर सरकारी रकम पर हाथ साफ़ किया जा सके। इसके लिए मजबूत सडको पर बुलडोजर चलाए जा रहे है। उधर,इस वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय और राज्य सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।देखे वीडियो…

 

Exit mobile version