Site icon News Today Chhattisgarh

कुदरत का करिश्मा: महिला ने दिया एक अनोखे बच्चे को जन्म, बच्चे के हैं दो सिर और ……

भोपाल – मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले में एक महिला ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे के दो सिर और तीन हाथ हैं. बच्चे को फिलहाल इंदौर रेफर किया गया है. मामला रतलाम के एमसीएच का है, जहां जावरा की रहने वाली महिला शाहीन ने इस अनोखे बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे के दो सिर और तीन हाथ हैं. तीसरा हाथ दोनों चेहरों के बीच पीठ की तरफ है. बच्चे को कुछ देर रतलाम के एसएनसीयू में रखा गया फिर वहां से इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सोनोग्राफी में यह बच्चा जुड़वां जैसा दिख रहा था. एसएनसीयू प्रभारी डॉ. नावेद कुरैशी ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक है.

डॉक्टर नावेद कुरैशी ने कहा कि इस तरह के केस में कई बच्चे या तो गर्भ में खत्म हो जाते हैं और अगर बच्चे का जन्म हो भी जाता है तो 48 घंटे तक ही जिंदा रह पाते. हालांकि ऐसे मामलों में सर्जरी का विकल्प भी रहता है लेकिन इसके बाद भी 60 से 70 फीसदी बच्चे नहीं बच पाते. फिलहाल बच्चे को इंदौर के एमवाय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है जबकि मां को रतलाम के अस्पताल में भर्ती रखा गया है. बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है.

Exit mobile version