इस भारतीय मॉडल ने डायरेक्‍टर साजिद खान पर लगाया यौन प्रताड़ना का आरोप, ‘हाउसफुल 4’ में रोल देने के बहाने रखी थी कपड़े उतारने की शर्त

0
11

नई दिल्ली / बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में देश भर में मीटू की हवा चलाई थी। तनुश्री ने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे। देखते ही देखते कई एक्ट्रैसस और मॉडल ने आगे आकर अपने साथ हुई नांइसाफी को लेकर भी आवाज बुंलद की थी। ये वो दौर था जब फिल्मी पर्दे पर बेहद सम्मानित रुप से देखे जाने वाले कलाकारो के राज बेपर्दा हुए थे। इन्ही में फेमस फिल्ममेकर और फराह खान के भाई साजिद खान का नाम भी आया था। एक पत्रकार समेत 3 महिलाओं ने साजिद पर कई संगीन आरोप लगाए थे।

साल 2018 में अपने ऊपर लगे आरोपो के बाद से ही साजिद ने चुप्पी साध ली थी। वो ईवेंट्स पर भी काफी कम दिखाई देने लगे। इसी बीच एक बार फिर साजिद की मुश्किलें बढती दिख रही हैं। दरअसल अब एक मॉडल पाउला ने साजिद पर यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं। पाउला नाम की इस मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर साजिद को सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है।

https://www.instagram.com/p/CE6l9OyD4SP/?utm_source=ig_embed

पाउला ने लिखा- जब मीटू मूवमेंट शुरु हुआ तब बहुत लोगो ने साजिद खान के खिलाफ बोला लेकिन मैं मी टू मूवमेंट के दौरान चुप रहीं क्योंकि इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है। परिवार के लिए मुझे काम करना जरूरी था। अब मेरे माता पिता मेरे साथ नहीं हैं। ऐसे में मैं साजिद के खिलाफ बोल सकती हूं। साजिद ने 17 साल की उम्र में मेरा यौन शोषण किया। पाउला ने लिखा- वो मुझसे गंदी बातें करता था। वो मुझे छूने की कोशिश करता था। उसने मुझे अपने सामने कपड़े उतारने के लिए कहा जिससे वो मुझे आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल’ में रोल दे सके। भगवान ही जानता है कि ये सब उसने कितनी लड़कियों के साथ किया है।

पाउला ने आगे लिखा- मैं यहां किसी के कहने पर अब नहीं आई हूं। मुझे बस एहसास हुआ कि ये मुझ पर कितनी बुरी तरह से असर डालता है। मैं तब एक बच्ची थी और बोल नहीं पाई लेकिन अब बहुत हो चुका। उसे जेल में होना चाहिए। ना केवल कास्टिंग काउच के लिए बल्कि लोगों को बहलाने फुसलाने के लिए भी। लेकिन अब मैं नहीं रुकने वाली नहीं हूं। गलत होता अगर मैं इस पर नहीं बोलती। फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने साजिद के ऊपर 2018 में यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अहाना ने बताया कि साजिद ने एक बार उन्हें अपने घर पर बुलाया था। उस दौरान उनके घर में अंधेरा था, साथ ही वो पर्सनल सवाल पूछ रहे थे। साजिद ने एक्ट्रेस से पूछा कि अगर वह उनको एक अरब रुपए दें तो क्या वह कुत्ते के साथ सेक्स करेंगी?

डायरेक्टर साजिद खान पर एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा और सिमरन सूरी ने भी शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन (आईएफटीडीए) से उन्हें एक साल के निलंबित कर दिया गया था। जाहिर है मॉडल के आरोप लगाने के बाद आने वाले दिनों में साजिद की मुश्किलें बढने वाली हैं। आपको याद दिला दें साल 2018 में बॉलीवुड में मी टू मूवमेंट ने खूब जोर पकड़ा था। इस दौरान साजिद खान के ऊपर लगे आरोपो का असर उनके काम पर भी हुआ था। साजिद को हाउसफुल 4 के डायरेक्शन से हटा दिया गया था।