प्रियंका, दीपिका-आलिया के बाद हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं ये हीरोइन, बोलीं- ‘सपने सच होते हैं’

0
93
Actress Soundarya Sharma has always been a trendsetter when it comes to style. Although she is still struggling to find a foothold in Bollywood, she normally doesn't have to try too hard to have the mercury soaring with her style quotient.

सौंदर्या शर्मा हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. डेब्यू को लेकर एक्साइटेड एक्ट्रेस ने कहा कि वास्तव में ये सपने के सच होने जैसा है. हमें सपने देखना नहीं छोड़ना चाहिए. ‘हाउसफुल 5’ की सौंदर्या ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं. बस इतना कह सकती हूं कि सपने देखते रहो, सपने सच होते हैं. साल 2024 बेहद खास है. इसकी शुरुआत ‘हाउसफुल 5’ से हुई, जिसका सारा श्रेय एनजीई और मेरी ‘गॉडसिस्टर’ वर्दा नाडियाडवाला को जाता है. अब मैं हॉलीवुड में अपना रास्ता बनाने की कोशिश कर रही हूं, जिसका मुझे वाकई बेसब्री से इंतजार है. ये ‘जॉन विक’ सीरीज के निर्देशक चैड स्टेल्स्की के साथ नजर आएंगी.

एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मैंने इसी प्रोजेक्ट के लिए करीबन एक साल पहले कुछ सीक्वेंस शूट किए, लेकिन मैं इसके पूरा होने तक ज्यादा बात नहीं करना चाहती क्योंकि मैं थोड़ी अंधविश्वासी हूं. मैं जनवरी में लॉस एंजिल्स और फ्रांस में अपना आखिरी शेड्यूल खत्म करने के लिए एक्साइटेड हूं. इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती. लेकिन मैं जल्द ही आपसे सब कुछ शेयर करूंगी.’

‘बिग बॉस 16’ फेम सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर निर्देशक चैड स्टेल्स्की के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ‘आखिरकार, मुझे ये पोस्ट करने को मिल गया. कहते हैं सपने देखो, सपने सच होते हैं और यह काम करता है. जॉन विक सीरीज के निर्माता और निर्देशक और मेरे सबसे प्यारे दोस्त के साथ हूं.जनवरी में कुछ रोमांचक के लिए लॉस एंजिल्स जाने का इंतजार नहीं कर सकती, भगवान. हॉलीवुड बुला रहा है.’

अमेरिकी स्टंटमैन और निर्माता स्टेल्स्की को ‘एटॉमिक ब्लोंड’ और कई अन्य प्रोजेक्ट के लिए जाना जाता है. उन्हें ‘ट्रांसफॉर्मर्स’, ‘द मैट्रिक्स’, ‘सेरेनिटी’, ‘एक्स-मेन ऑरिजिंस: वूल्वरिन’, ‘द एक्सपेंडेबल्स’, ‘जी.आई. जो: रिटेलिएशन’, ‘इम्मोर्टल्स समेत अन्य बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में स्टंटमैन के रूप में फेमस हैं. वहीं सौंदर्या के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगी. तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म में सौंदर्या के साथ डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा भी अहम रोल में हैं. ‘हाउसफुल 5’ जून 2025 में रिलीज होगी.