रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा
भिलाई / छत्तीसगढ़ में नए कोरोना मरीजों के सामने आनेे का सिलसिला थमने का नाम नही हो रहा है । मंगलवार रात को भिलाई के फरीदनगर इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई। युवती की RT-PCR टेस्ट पॉजेटिव आयी है। इधर संक्रमण की पुष्टि के बाद अब महिला को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है। इस मरीज के साथ ही अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी है, जो अस्पताल में इस वक्त भर्ती है।
छत्तीसगढ़ मेंपिछले 48 घंटेमें मरीजोंकी संख्याबढ़कर 16 होगयी है।इससे पहलेरविवार कोदुर्ग में8, कवर्धा में6 मरीज मिलेथे, सोमवारको रायपुरमें एक24 साल कायुवक कोरोनापॉजेटिव मिलाथा अबभिलाई मेंएक महिलाकोरोना पॉजेटिवमिली है।महिला कुछदिन पहलेनागपुर महाराष्ट्रसे आईहै । बतायाजा रहाहै कीमहाराष्ट्र के नागपुर (भंडारा) मेंये महिलाशादी समारोहमें शामिलहोने गईथी। लॉकडाउन मेंफंसे होनेके कारणट्रक सेलिफ्ट लेकरयहां पहुंचीथी । इसकेबाद क्वारन्टीनमें रखीगई थी। महिलाके सेम्पलजांच केलिए भेजीगई थी, जिसमे कोरोनापॉजिटिव कीपुष्टि हुईहै । लेकिन युवती जिस शादी समारोह में सरिक होने गई थी , क्या वहां भी शामिल हुए लोग संक्रमण के दायरे में है ? छत्तीसगढ़ ही नहीं महाराष्ट्र सरकार को भी इस ओर ध्यान देना होगा |