Site icon News Today Chhattisgarh

Restaurant Served Acid: रेस्टोरेंट में बर्थडे का जश्न मनाना पड़ा भारी इस परिवार को,पानी की बोतल में पिलाया तेजाब,दो बच्चो की जान पर बन आई

लाहौर : पाकिस्तान में लाहौर के एक रेस्टोरेंट में जन्मदिन की पार्टी मनाना एक परिवार को भारी पड़ गया। यहां बच्चों को पानी की छोटी बोतलों में तेजाब परोस दिया गया।दरअसल, पार्टी में आए दो बच्चों ने पानी समझकर ,पानी की छोटी बोतल में रखे तेजाब को इन बच्चों ने पी लिया। इससे उनकी सेहत खराब हो गई। फिलहाल दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।उधर,लारी अदा थाने में रेस्त्रां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

प्रतिकारत्मक चित्र

पुलिस को की गई एफआईआर में शिकायतकर्ता मुहम्मद आदिल ने बताया कि पोएट रेस्टोरेंट में उनकी फैमिली बर्थडे पार्टी मनाने गई थी। जैसे ही होटेल के स्टाफ ने पानी की बोतले सर्व कि उनके भतीजे अहमद ने उससे हाथ धोए। हाथ में पानी की बोतल के अंदर का लिक्विड पड़ते ही वह रोने लगा।जब अहमद के रोने की आवाज सुनकर हम वहां पहुंचे तो देखा कि उसके हाथ बुरी तरह से जले हुए थे। तब हमें पता चला कि बोतल में पानी नहीं एसिड था।लेकिन इससे पहले उसकी ढाई साल की बहन वाजीहा इस एसिड को पानी समझकर पी चुकी थी। एसिड पीने से भतीजी को उल्टियां होने लगी। दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फौरन दोनो बच्चो को अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि, हम पोएट रेस्टोरेंट के मैनेजर मुहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर चुके हैं। और शिकायत में जिन और लोगों के नाम सामने आए हैं उनकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।पुलिस की जांच पूरी होने तक इस इस रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है। उनका कहना है कि ये एक बेहद लापरवाही भरी घटना है।पुलिस इस मामले में हर संभव तरीके से जांच कर रही है।

Exit mobile version