भोपाल / मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर माथा पच्ची जारी है | इस बीच सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई इस सूची का कांग्रेस ने खंडन किया है। उसने प्रत्याशियों की इस सूची को पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया है। कांग्रेस ने अपने टिवीटर हेंडल पर इसे ट्वीट कर फर्जी बताया है । पार्टी ने ट्वीट में कहा है कि ‘मीडिया एवं सोशल मीडिया में मप्र उपचुनाव के लिये कांग्रेस के प्रत्याशियों की जो सूची वायरल हो रही है, वह पूरी तरह से असत्य, भ्रामक एवं कूटरचित है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उपचुनाव के लिये प्रत्याशियों की कोई घोषणा या सूची जारी नहीं की गई है।
दरअसल, कई मीडिया संस्थानों ने यह दावा कर खबर चलाई थी कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 15 नेताओं का नामों की लिस्ट भी जारी की गई थी। कहा गया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और पूर्व सीएम कमलनाथ इन नामों की सूची एआईसीसी को भेजेंगे, जहां से इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
उधर उपचुनावों को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की कोई सूची जारी नहीं की है। इस बात की जानकारी खुद कांग्रेस द्वारा एक बयान जारी की गई। कांग्रेस के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने एक वीडिया जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल सूची फ़र्ज़ी है। उन्होंने इसे भाजपा की साज़िश बताया है। उनके मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने ना तो ऐसी कोई सूची जारी की है, ना ही उम्मीदवारों का अभी चयन पूर्ण हुआ है। जब भी सूची फाइनल होगी उसे विधिवत सार्वजनिक किया जाएगा। जिस फर्जी सूची में उम्मीदवारों के नाम सामने आये थे उनमे विधान सभा वार नाम इस प्रकार है :-
भांडेर फूल सिंह बरैया, गोहद राम नारायण सिंह, अंबाह सत्य प्रकाश सखवार, मेहगांव राकेश सिंह चतुर्वेदी, मुरैना राकेश मावई, दिमनी रविंद्र सिंह तोमर, ग्वालियर सुनील शर्मा, जौरा भानु प्रताप सिंह, आगर विपिन वानखेड़े, बमोरी के एल अग्रवाल, पोहरी हरिवल्लभ शुक्ला, सांवेर प्रेमचंद गुड्डू, सुवासरा राकेश पाटीदार, हाटपिपलिया राजवीर सिंह बघेल, बदनावर राजेश अग्रवाल, करेरा से प्रागी लाल जाटव और शकुंतला खटीक, सुमावली से अजब सिंह कुशवाह और बलवीर सिंह दंडोतिया, सांची से संदीप मालवीय, मदन लाल चौधरी, मुंगावली से प्रदुम सिंह दांगी, विजय सिंह, डबरा से सत्य प्रकाशी परसेडिया, वृंदावन कोरी, कमल सिंह राजे, सुरखी से अरुणोदय चौबे, नरेश जैन