‘ये धरती सोना उगले, उगले हीरे -मोती’, पार्वती नदी में सोने के सिक्के, उमड़ी भीड़, कुछ की किस्मत चमकी तो कुछ को अफवाह का अंदेशा, नदी की खुदाई में जुटा पूरा गांव, प्रशासन भी मौके पर, देखे वीडियो

0
11

राजगढ़ / एक देशभक्ति गीत में हिंदुस्तान की धरती की महिमा बताते हुए गाया गया है कि ‘ये धरती सोना उगले, उगले हीरे – मोती’ | यह हकीकत भी है। गाहे बगाहे ऐसी खबरे आ ही जाती है, जिस पर यकीन करना किसी अजूबे से कम नहीं होता। किस्से – कहानियों में अक्सर आपने नदियों-तलाबों में सोने के सिक्कों के निकलने का जिक्र भी सुना होगा। कुछ ऐसा ही मामला पार्वती नदी में नजर आ रहा है। इस नदी में कुछ लोगों को सोने के सिक्के मिले। कुछ घंटों बाद यह खबर गांव में ऐसी फैली की पूरी आबादी नदी में कूद पड़ी। खबर प्रशासन के कानों पर पड़ी तो अफसर भी मौके का जायजा लेने पहुँच गए। उधर जिन लोगों के हाथ सोने के सिक्के लगे उन्हें उसकी जब्ती का अंदेशा सताने लगा। फ़िलहाल पार्वती नदी में लोगों का ताँता लगा हुआ है। लेकिन स्नान और डुबकियां लगाने के लिए नहीं। बल्कि खुदाई के लिए। दरअसल हाथों में गैती -फाबड़ा और घमेला लिए बड़ी तादात में लोग नदी की खुदाई में जुटे है। इस उम्मीद में कि सोने का सिक्का उनके भी हाथ लगेगा।

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर से कुछ ही दूरी पर स्थित शिवपुरा और गणूपुरा इलाके में पार्वती नदी के तट पर स्थानीय ग्रामीणों ने डेरा डाला हुआ है। सोने के सिक्के निकलने की खबर ग्रामीणों के बीच आग की तरह फ़ैल गई है। ये खबर कुछ इस तरह फैली कि लोगों ने नदी को ही खोदना शुरू कर दिया है। चंद घंटों में सारा गावं उमड़ पड़ा। ग्रामीण नदी को खोदने लगे। इस मामले की जानकारी जब राजस्व विभाग को लगी तो वहां पटवारी भी देखने के लिए भेजा गया फिर अफसर भी हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। हालाँकि ग्रामीणों को फ़िलहाल सिक्के तो कही हाथ नहीं लगे लेकिन बड़ी संख्या में खुदाई करने वालों के हाथ -पांव जरूर फूलते नज़र आए। अफसरों ने खुदाई कर रहे ग्रामीणों से सोने की जब्ती की चर्चा छेड़ दी है।

दरअसल तीन – चार दिन पहले यहां के कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि उन्हें नदी में कुछ सोने-चांदी के सिक्के मिले है। उन्होंने इसे अपने परिचितों को दिखाया भी। इसके बाद से लोग सोने के सिक्के की खोज में निकल पड़े। बताया जा रहा है कि पिछले तीन – चार दिनों से ही नदी के तट पर सोने के सिक्के खोजने वालों का जमावड़ा लगा है। इसमें बड़े, बच्चे और महिलाएं शामिल है। ये सभी अलग-अल गांव और इलाकों से यहाँ पहुंचे है।

उधर न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए इलाके के तहसीलदार रंजन शर्मा ने बताया कि पार्वती नदी के किनारे कुरावर से प्राचीन इतिहास जुड़ा हुआ है। यहाँ नाना साहब मराठा राजा की समाधि है। उनके मुताबिक इस रास्ते से मुजल भी निकलते थे। उन्होंने बताया कि जब ग्रामीणों को सुचना मिली की इस नदी में उन्हें 8 से 10 मुगलकालीन समय के सिक्के मिले हैं। तो लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और लोग नदी खोदने लगे।उन्होंने इस घटना को अफवाह करार दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस और राजस्व का अमला भी मौके पर पहुंचा था। स्थल का जायजा लेने के बाद प्रशासन ने उन्हें समझाया कि सिक्के मिलने की बात एक अफवाह है। लेकिन ग्रामीण इस बात को मानने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़े : जब अभिनेत्री राखी सावंत के बिस्तर तक पहुंच गए सलमान खान, किया ऐसी हरकत, एक्ट्रेस के मुंह से निकला सॉरी……