आज लॉन्च होगा ये धांसू फोन, सिर्फ 7000 रु में मिलेगी दमदार बैटरी और 4 कैमरे, जाने इस फ़ोन की खास बातें

0
7

टेक डेस्क / Itel भारत में आज अपने एक और धांसू फोन को लॉन्च करने जा रही है। आईटेल इस स्मार्टफोन को सिर्फ 7 हजार रुपये कीमत में लॉन्च करने जा रहा है। इसमें कंपनी बड़ी डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा समेत कई अन्य फीचर्स देनी वाली है।आइटेल का यह स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा | बजट स्मार्टफोन की कैटेगरी में itel की पकड़ काफी मजबूत है | पांच साल से भी कम में itel ने भारत में सात करोड़ से अधिक ग्राहक बना लिए हैं |

फोन की डिस्प्ले साइज को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है लेकिन इसका रेजलूशन HD+ होगा | इस फोन के दाई और बाईं ओर पतले बैजल दिए गए हैं | इसके साथ ही फोन के दाईं ओर आपको पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं | आईटेल के इस फोन की माइक्रोमैक्स, शाओमी और सैमसंग के एंट्री लेवल मोबाइल से टक्कर होगी |

माना जा रहा है कि आईटेल का यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड होगा और इसे 3 GB RAM और 32 GB स्टोरेज के साथ इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है | इस फोन में क्वॉलकॉम या मीडियाटेक का एंट्री लेवल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है | आईटेल के इस फोन में ज्यादा पावर की बैटरी भी होगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है |

ये भी पढ़े : इंतज़ार की घड़ी खत्म स्वास्थ्य कर्मियों के चेहरे व ज़िले वासियों में आई मुस्कान,हारेगा कोरोना, जीतेगा सुकमा,पहुंची कोविड वैक्सिन की पहली खेप,16 जनवरी से टीकाकरण का होगा शुभारंभ

इसमें सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच होगा | वहीं रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 या 16 मेगापिक्सल का हो सकता है | साथ ही बाकी दो कैमरे अल्ट्रावाइड और मैक्रो लेंस के साथ हो सकते हैं | आइटेल के इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट हो सकता है |