आलिया भट्ट की फिल्म में सेक्स वर्कर बन चुकी हैं Bigg Boss 18 की ये कंटेस्टेंट, अब घर में मचा रहीं बवाल

0
96

Bigg Boss 18 Latest: ‘बिग बॉस’ में इन दिनों नॉर्थ ईस्ट से आई कंटेस्टेंट चुम दरांग के काफी चर्चे हैं. चुम का घर में शहजादा धामी से झगड़ा हो चुका है, यहां तक कि गुस्से में एक्टर को चुम ने गाली भी दे दी थी. चुम ने दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो आलिया की मूवी में थी और सेक्स वर्कर का रोल निभाया था.

चुम ने बताया कि वो बिग बॉस में क्यों आईं. एक्ट्रेस ने कहा- ‘बिग बॉस बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है. हर उम्र के लोग बिग बॉस देखते हैं. इसलिए मैं इस शो का हिस्सा बनना चाहती थी. मैंने बहुत काम किया है लेकिन लोग मुझे नहीं जानते हैं. मैं चाहती हूं कि वो मेरे बारे में जानें कि मैं कहां से आई हूं. अरुणाचल प्रदेश जो एक खूबसूरत राज्य है. अगर मैं घर के अंदर अच्छा करूंगी तो वो लोग मुझसे कुछ सीखेंगे.’

चुम ने बताया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया के साथ काम किया. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे मिलाकर 9 लड़कियां थीं. इसलिए हमें एक दूसरे से बात करने का ज्यादा वक्त नहीं मिला. लेकिन मुझे आलिया का काम बहुत पसंद है. वो बहुत हार्डवर्किंग हैं. वो जो भी काम कर रही होती हैं उसका अपनी पूरी मेहनत झोंक देती हैं. उन्हें देखना काफी अच्छा लगता है. मैं बतौर एक्टर उनकी बहुत इज्जत करती हूं.’

चुम ने बताया कि जब वो ‘बिग बॉस’ में होंगी तो उनकी दो वेब सीरीज रिलीज हो जाएगी. आपको बता दें, चुम को मिलाकर ‘बिग बॉस में 18’ खिलाड़ी हैं. घर में लोगों का एक दूसरे से झगड़ा और बवाल शुरू हो चुका है.