इस कंपनी ने पेश किया मेड इन इंडिया Ubon का फास्ट चार्जिंग के साथ  10000 mAh का नया  पावरबैंक, इनसे होगा मुकाबला 

0
18

गैजेट एक्सेसरी एवं कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Ubon ने भारत में अब अपना नया पावरबैंक ‘PB X-22 BOSS’ लॉन्च किया है जिसकी क्षमता 10,000mAh बैटरी की है, जिसकी 500 लाइफ साइकल्स हैं |  आपको बता दें कि यह पावरबैंक मेड इन इंडिया है |  यदि आप चाइना के पावरबैंक खरीदना नहीं चाहते तो इस पावरबैंक के बारे में विचार कर सकते हैं | 

Ubon के इस नए पावरबैंक में 2.1 डुअल USB पोर्ट की सुविधा मिलती है, जोकि टू-वे फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है |  इसके अलावा इसमें LED लाइट इंडिकेटर भी दी गई है जो ये बताती हैं कि इसमें कितनी बैटरी बची है | कंपनी ने इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी है और इस पर एक साल की वारंटी मिल रही है.यह सेफ है और इसमें अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है | 

इस मौके पर Ubon के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक ललित अरोड़ा ने बताया कि ‘हम अपना नया पीबी एक्स-22 बॉस पावरबैंक लॉन्च करने के लिए बेहद उत्साहित हैं |  COVID19 के अलावा, हमारी R&D टीम हमारे ग्राहकों के लिए  बेस्ट इन क्लास

प्रोडक्ट्स बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर ही है |  यह नया पावरबैंक  वर्क फ्रॉम होम की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही कैरी भी कर सकते हैं | मेड इन इंडिया Ubon के इस नए पावरबैंक का मुकाबला Realme के 10,000 mAh बैटरी वाले पावर बैंक से होगा |  जिसकी कीमत 1,299 है | इसमें USB Type A और USB Type C दोनों तरह के पोर्ट दिए गए हैं |  इसमें हाई पॉलिमर लीथियम बैटरी लगाई है |  इस पावर बैंक 3.1A का पावर मिलता है |  इसके अलावा इसे टू वे इनपुट और आउटपुट पावर का सपोर्ट दिया है |  सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें 12 लेयर का प्रोटेक्शन दिया है | 

इसके अलावा Ubon का यह पावरबैंक AMANI के ASP-AM-108 पावर बैंक को भी चुनौती देता है |  AMANI का यह पावरबैंक 10000mAh की से लैस है जिसकी कीमत 1279 रुपये है |इसमें LED इंडिकेटर लाइट्स दी गई हैं जिनकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि इसमें कितनी बैटरी बची है |  सेफ्टी के लिये इसमें हाई क्वालिटी चिपसेट (9 लेयर्स) की एडवांस्ड सुरक्षा मिलती है |