स्पोर्ट्स डेस्क / आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के निराशाचनक प्रदर्शन के बाद स्टार खिलाड़ी शेन वॉटसन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। शेन वॉटसन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।39 साल के हो चुके शेन वाटसन का बल्ला इस साल कुछ ख़ास नहीं चला। जिसके चलते उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 25.91 की औसत के साथ 299 रन बनाए। जिसमें 83 रनों की नाबाद पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही।गौरतलब है की वाटसन पहले ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में अब उन्होंने टी20 लीग से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने वॉटसन को 2018 में अपनी टीम में शामिल किया था। उस साल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को तीसरा खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।आईपीएल में वह सीएसके के आलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं। आईपीएल के पहले सीजन में वह राज्सथान रॉयल्स के लिए खेले थे और उन्होंने राजस्थान को पहला खिताब जीताने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
शेन वॉटसन ने साल 2016 में 35 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था | वॉटसन ने 59 टेस्ट मैचों में 3731 रन बनाये | वहीं उन्होंने 190 वनडे मैचों में अपने देश के लिए 5757 रन बनाये | वॉटसन ने टेस्ट मैचों में 75 विकेट हासिल किये हैं | वहीं 190 वनडे मैचों में उन्होंने 168 विकेट हासिल किये हैं |आईपीएल में शेन वॉटसन ने कुल 145 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 30.99 की औसत से कुल 3874 रन बनाए हुए हैं | साथ ही उन्होंने आईपीएल में 29.15 की औसत से 92 विकेट हासिल किये हुए हैं |