बॉलीवुड की इस चुलबुली एक्ट्रेस ने साड़ी पहनकर बीच पर किया ऐसा स्टंट, वायरल वीडियो

0
13

मुंबई / बॉलीवुड की खूबसूरत और चुलबुली अभिनेत्री अदा शर्मा आए दिन अपने निराले अंदाज से लोगों का ध्यान खींचती हैं | अदा    फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी   एक्टिव रहती हैं | और अपनी हसीन अदाओं के साथ वह अपने एक्शन के लिए मशहूर हैं. अब एक बार फिर अदा शर्मा अपने जबरदस्त स्टंट से लोगों को हैरान कर रही हैं | इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरत में हैं क्योंकि स्टंट करते समय आमतौर पर चुस्त कपड़े पहने जाते हैं लेकिन अदा ने यह स्टंट साड़ी पहनकर कर दिखाया है |

इस वीडियो क्लिप में अदा शर्मा मराठी स्टाइल में पिंक कलर की साड़ी बांधे हैं और  अदा शर्माने आज इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है | लोगों को अदा की ये नई अदा काफी पसंद आ रही है | क्योंकि इस वीडियो में लगातार अदा की तारीफ करते हुए फैंस के कमेंट्स आते ही जा रहे हैं | इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है | वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अदा ने एक LGBT का किरदार निभाया है | इस फिल्म का नाम ‘पति पत्नी और पंगा’ है | फिल्म बीते महीने के अंतिम सप्ताह में OTT पर रिलीज हुई थी | अदा शर्माइन दिनों दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं | उनमें से एक शॉर्ट फिल्म और दूसरी तेलुगू फिल्म है |

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्करों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन , प्रदेश में बनाए गए 99 केन्द्र