भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर छोटे पर्दे तक राज करने वाली इस हसीना ने हाल ही में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उनसे गंदी डिमांड की गई. भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा है.

मोनालिसा ने हाल ही में बताया कि उन्हें कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त था जब उनसे काम के बदले कोम्प्रोमाइज करने यानी फिजिकल होने की डिमांड की गई थी.
एक्ट्रेस ने बताया, ‘ये ऑफर उन्हें तब मिला था जब वो करियर की शुरुआत कर रही थीं और कोलकाता से मुंबई आई थीं’. मोनालिसा ने जब कोम्प्रोमाइज करने से इंकार किया तो उन्हें लंबे वक्त तक काम नहीं मिला.

ऐसे में उन्हें मन मारकर बीग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा, लेकिन उन्होंने सोच लिया था कि वो कभी भी शॉर्टकट का सहारा नहीं लेंगी. एक बार तो मोनालिसा पर होमोसेक्सुअल रिलेशन बनाने का दवाब डाला गया. लेकिन, मेकर्स के कई बार बोलने के बाद भी मोनालिसा ने ऐसा काम नहीं किया.