फिल्म ‘फुकरे’ के इस एक्टर का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर, फरहान अख्तर सहित सितारों ने दी श्रद्धांजलि

0
12

मुंबई  / फिल्म फुकरे के एक्टर ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस का निधन हो गया है। अभिनेता ने सुपरहिट फिल्म ‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ में काफी महत्वपूर्ण किरदार निभाया था | ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस  को फिल्म में एक डॉन की भूमिका निभाने वालीं ऋचा चड्ढा ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस के निधन की खबर की पुष्टि खुद ‘फुकरे’ फिल्म के निर्माता और बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर  ने दी है |  उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए अभिनेता की तस्वीर शेयर की और श्रद्धांजलि दी |

 फरहान अख्तर ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस की एक तस्वीर साझा की है |  इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्रिय कास्ट मेंबर ओलानोकियोटन गॉलाबो लुकास का निधन हो गया है, जिन्होंने फुकरे फिल्म में बॉबी का किरदार किया था |  उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं |  आपको हमेशा याद किया जाएगा.’इसके अलावा ‘फुकरे’ फिल्म में दिलीप उर्फ चूचा का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन वरुण शर्मा  ने भी ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस के निधन पर शोक जताया है. वरुण शर्मा ने लिखा है, ‘भारी मन से, हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमने एक महत्वपूर्ण कलाकार को खो दिया है |  उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले’ | 

ये भी पढ़े : सोनू सूद ने खोली टेलर शॉप, खुद सिलाई मशीन चलाकर मुफ्त में सिल रहे लोगों के कपड़े, एक्टर वीडियो शेयर कर बोले- पैंट की जगह निकर बन जाए… देखे वायरल वीडियो